राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और छोड़ दी जिंदगी - कोटा न्यूज

कोटा में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका का विवाह एक महीने पहले ही हुआ था. शुक्रवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

kota news  crime news  Suspicious death  death of married woman  rajasthan latest news  संदिग्ध मौत  हाथों की मेहंदी  कोटा न्यूज  poison
विवाहिता की संदिग्ध मौत...

By

Published : Jun 25, 2021, 8:12 PM IST

कोटा.विज्ञान नगर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका का विवाह एक महीने पहले ही हुआ था. शुक्रवार को उसकी मौत निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. इस दौरान मृतका के पिता भी वहीं मौजूद रहे.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है, ससुराल पक्ष वालों ने उसका इलाज नहीं करवाया होगा या जहरीले पदार्थ का सेवन किया अथवा उसे जहरीले पदार्थ का सेवन जबरन करवाया गया है. फिलहाल, इस संबंध में उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है, उन्होंने ऐसी कोई घटना नहीं की है, वे भी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है, शादी के बाद बहू डिप्रेशन में थी. साथ ही उसका इलाज भी उन्होंने निजी अस्पताल में करवाया है.

विवाहिता की संदिग्ध मौत...

मामले के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले की मधु की शादी बीते महीने 22 मई को ही विज्ञान नगर इलाके में रहने वाले जितेंद्र शर्मा के साथ हुई थी. मधु अपने ससुराल में ही थी और शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन कॉमर्स कॉलेज चौराहा स्थित निजी अस्पताल लेकर गए. जहां पर कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:जयपुर में युवक की मौत ने लिया सियासी रंग, शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे

विज्ञान नगर थाने के एएसआई आरिफ मोहम्मद का कहना है, मृतका के विवाह को एक महीने ही हुआ था. ऐसे में न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देशन में इसकी कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम भी उन्हीं के निर्देशन में हुआ है. मृतका मधु के परिजनों ने आरोप लगाया है, उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है. मामले में परिजनों की शिकायत के अनुसार जांच जारी है.

पिता ने लगाया आरोप

मधु के पिता गोपाल शर्मा का कहना है, वह मधु को घर वापस ले जाने के लिए 22 जून को ही कोटा आ गए थे. उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से कहा था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने अजमेर के केकड़ी देवी-देवताओं के धोक लगाने की बात कही. ऐसे में वे यहां पर रुक गए, 23 जून को यह लोग केकड़ी गए और उन्हें बूंदी छोड़ गए थे. वापसी में यह बूंदी से मुझे वापस कोटा ले आए, तब मधु की तबीयत कुछ नासाज थी.

यह भी पढ़ें:अलवर में सड़क दुर्घटना, पूर्व फौजी की मौत

अस्पताल में भी नहीं करवा पाया भर्ती

मधु के पिता गोपाल ने कहा, 24 जून को मधु ने उल्टी भी की थी. उसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए और वापस घर पर ले आए. जबकि उसे अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, मैं भी साथ गया था. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. गोपाल शर्मा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है, विवाह के एक महीने बाद ही उसकी मौत कैसे हो गई? साथ ही दहेज का भी कारण इसमें बताया है. उन्होंने मधु को प्रताड़ित करने के बाद उसके जहरीला पदार्थ खाने या जबरन जहरीला पदार्थ देने की आशंका जताई है. साथ ही पुलिस से निष्पक्ष रूप से जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें:जहरीले पदार्थ के सेवन से LLM कर रही महिला की मौत

ससुराल पक्ष बोला, पुलिस पूरे मामले की जांच करें, डिप्रेशन में थी मधु

मधु के ससुर महावीर प्रसाद का कहना है, मधु की तबीयत ठीक नहीं थी. ऐसे में उसे कोटा के निजी अस्पताल में भी दिखाया. साथ ही एमबीएस में भी उपचार के लिए लेकर आए थे, जांच भी करवाई, लेकिन नॉर्मल थी. हालांकि, वह कुछ डिप्रेशन में जरूर थी. इस संबंध में शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे निजी अस्पताल में सुबह 6:45 बजे भर्ती करवाया गया. जहां पर उसकी सीटी स्कैन और अन्य जांच हुई थी, चिकित्सक जब आए तब उन्होंने 8:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया. महावीर प्रसाद का कहना है, मामले की पुलिस पूरी पड़ताल कर ले, हमने किसी तरह की कोई मांग नहीं की है. दोनों परिवारों की रजामंदी से ही विवाह हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details