राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : आधे शहर में बुधवार और गुरुवार को नहीं आएगा पानी, अंटाघर पर बदली जाएगी पाइपलाइन - PHED consumers

कोटा में 9 सितंबर को सुबह से अंटाघर चौराहे पर पानी की पाइपलाइन को बदलने का कार्य शुरू होगा. इसके लिए सकतपुरा स्थित मिनी अकेलगढ़ प्लांट को बंद रखा जाएगा. इसके चलते नयापुरा स्टेशन बोरखेड़ा इलाके में 2 दिन जल सप्लाई बाधित रहेगी, इससे हजारों उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे.

Disrupted Water Supply, कोटा न्यूज़, PHED consumers
कोटा में पाइपलाइन बदले जाने के दौरान 2 दिन बाधित होगी पानी की सप्लाई

By

Published : Sep 8, 2020, 2:26 PM IST

कोटा.जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से अंटाघर चौराहे पर पानी की पाइपलाइन को बदला जाएगा. इसके लिए सकतपुरा स्थित मिनी अकेलगढ़ प्लांट को बंद रखा जाएगा. इसके चलते नयापुरा स्टेशन बोरखेड़ा इलाके में 2 दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, इससे 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे.

पढ़ें:आमजन अब RC और लाइसेंस ले सकेंगे आरटीओ और डीटीओ कार्यालय से

जानकारी के अनुसार अंटाघर चौराहा नयापुरा पर निर्माणाधीन अंडरपास के चलते नगर विकास न्यास पानी की 1300 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन को 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से 24 घंटे के लिए बंद किया जाएगा. इसके चलते ही 24 घंटे के लिए ही सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी का जलशोधन मिनी अकेलगढ़ प्लांट भी बंद रखा जाएगा. इस निर्माण कार्य से लोगों की जलापूर्ति प्रभावित होगी और हजारों उपभोक्ताओं को 9 और 10 सितंबर को पानी नहीं मिलेगा.

कोटा में पाइपलाइन बदले जाने के दौरान 2 दिन बाधित होगी पानी की सप्लाई

बता दें कि इस दौरान प्रमुख रूप से नयापुरा, सिविल लाइंस, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी एरिया, खेड़ली फाटक, माला रोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंजमंडी, संपूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी और पुलिस लाइन रोड में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. साथ ही बारां रोड के आरकेनगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, नया नोहरा, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा और रायपुरा जोन क्षेत्र में भी जलापूर्ति नहीं हो सकेगी.

पढ़ें:नागौरः 218 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर से शुरू होंगे चुनाव...जानें

पीएचईडी के अधिशासी अभियंता बीबी मिगलानी ने उपभोक्ताओं से पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी एक पूरे एरिया की सप्लाई बाधित हो गई थी. चंबल नदी में कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया था. ऐसे में पीएचईडी ने मिनी अकेलगढ़ के पंप को खराब होने से बचाने के लिए उसे बाहर निकाल लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details