जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत सियासी रूप ले चुकी है. पक्ष विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का भी जुड़ गया है.
जहां गर्ग ने कहा कि इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दरअसल, प्रीमेच्योर बच्चों के रेफरल केसेस में अक्सर ऐसा देखा जाता रहा है.
नवजात शिशुओं की मौत इन्फेक्शन से नहीं हुई है- मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा मंत्री ने ये भी साफ किया कि यह मौत इंफेक्शन की वजह से नहीं बल्कि कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार नाजुक हालत होने की वजह से हुई है. मंत्री ने कहा कि कोटा में नवजात शिशुओं के डेथ रेट की बात की जाए तो पिछले सालों की तुलना में 2019 में डेथ रेट कम हुई है. मंत्री गर्ग यही नहीं रुके उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी इसको राजनीतिक मुद्दा बना रही है. बीजेपी के कार्यकाल में भी नवजात शिशुओं की मौत हुई है लेकिन, कांग्रेस सरकार ने उसे सुधारा है.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल पहुंचने पर राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बता दें कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत का मामला सामने आते ही प्रदेश सरकार ने अस्पताल के अधीक्षक को हटाकर दूसरे अधीक्षक को लगा दिया थी. वहीं मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गंभीर लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी.