कोटा.देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें देश के 23 आईआईटी की 14,500 सीटों के लिए यह परीक्षा देश के 215 शहरों में आयोजित की जाएगी.
पढ़ेंःगुर्जर समाज में फिर आक्रोश, सरकार को 10 जुलाई तक मांग पूरी करने का दिया अल्टीमेटम...बैंसला और हिम्मत गुट आमने-सामने
आईआईटी खड़कपुर का नोटिफिकेशन
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए विदेशों में इस बार परीक्षा नहीं है. हालांकि जेईई एडवांस की वेबसाइट पर आईआईटी खड़कपुर (IIT Kharakpur) ने एक आदेश जारी किया है. जिसके तहत वर्ष 2020 के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन कटऑफ से क्वालीफाई कर जेईई एडवांस के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोविड-19 या फिर किसी भी कारणवश जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे उन्हें इस बार जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
बीते साल की पात्रता पर किया जाएगा शामिल
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईईमेन कटऑफ क्वालीफाई नहीं होने के कारण यदि जेईई एडवांस के लिए पात्र स्टूडेंट नहीं होता है, लेकिन बीते साल 2020 के जेईई मेन कटऑफ क्वालीफाई कर एडवांस के लिए पात्र हो गए थे और परीक्षा में शामिल नहीं हुए. ऐसे विद्यार्थियों को बीते साल की पात्रता के आधार पर जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल किया जाएगा. विद्यार्थियों को एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए यूआरसी कोड (urc code) रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा. जेईई एडवांस देने के लिए विद्यार्थियों को दो अवसर दिए जाते हैं.
ढाई लाख से अतिरिक्त विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा
अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल से ज्यादा होगी. क्योंकि पिछले साल जेईई मेन की कटऑफ के आधार पर विद्यार्थी एडवांस परीक्षा देने से चूक गए थे, उन्हें भी इस साल अवसर दिया जा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को इस साल जेईई मेन के आधार पर क्वालिफाई किया गया.
इस प्रकार रहेगी कटऑफ
अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को औसतन 35 प्रतिशत, विषयवार 10 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को औसतन 31.5 प्रतिशत व विषयवार 9 प्रतिशत, एससी-एसटी और दिव्यांग विद्यार्थियों को औसतन 17.5 प्रतिशत और विषयवार 5 प्रतिशत अंक लाने होंगे. हालांकि यह कटऑफ पिछले कई गत सालों में परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल के अनुरूप घटती रही है.