कोटा.कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहे बिहार समस्तीपुर निवासी छात्र आयुष आनंद और भार्गव वत्स कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. दोनो के पेर में फैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने घर वापसी के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
वहीं स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने पहल कर दोनों छात्रों को सोमवार को समस्तीपुर के लिए ट्रेन में सवार किया. इस दौरान स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एंबुलेंस से दोनों छात्रों को स्टेशन लाए. रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर से ट्रेन के कोच तक ले गए. यहीं डॉक्टर से चेक अप करवाया. जिसके बाद दोनों छात्रों को ट्रेन में बैठा कर आए.