राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : सड़क दुर्घटना में घायल बिहार के दो छात्रों की स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने की मदद, पहुंचाया घर - स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी कोटा

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे बिहार के समस्तीपुर निवासी दो छात्रों का कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद दोनों ने घर जाने के लिए प्रयास किये लेकिन अनुमति नहीं मिली. वहीं स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने आगे आकर दोनों की मदद की और ट्रेन में बैठाकर घर के लिए रवना किया.

स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी कोटा, Students Welfare Society kota
स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने बिहार के छात्रों की मदद

By

Published : May 12, 2020, 1:23 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:42 AM IST

कोटा.कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहे बिहार समस्तीपुर निवासी छात्र आयुष आनंद और भार्गव वत्स कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. दोनो के पेर में फैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने घर वापसी के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

वहीं स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने पहल कर दोनों छात्रों को सोमवार को समस्तीपुर के लिए ट्रेन में सवार किया. इस दौरान स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एंबुलेंस से दोनों छात्रों को स्टेशन लाए. रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर से ट्रेन के कोच तक ले गए. यहीं डॉक्टर से चेक अप करवाया. जिसके बाद दोनों छात्रों को ट्रेन में बैठा कर आए.

ये पढ़ें:प्रवासी श्रमिकों के पैदल निकलने पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को दिए निर्देश

भार्गव वत्स ने बताया कि कुछ दिनों पहले वह और उसका दोस्त बाइक से किताबें लेने जा रहे थे,तभी कार ने उनको टक्कर मार दी थी. जिससे दोनों के पैर में फैक्चर हो गया. लॉकडाउन के बाद उन्होंने घर जाने के लिए कई प्रयास किये. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. आखिर में वेलफेयर सोसायटी ने पहल कर उन्हें घर भेजने का प्रबंध किया. दोनो छात्रों ने अपने घर रवानगी पर स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी बहुत आभार जताया. इस दौरान घर वापसी की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी.

Last Updated : May 25, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details