कोटा.राजकीय कला महाविद्यालय में छात्रसंघ सचिवालय के अध्यक्ष ने कॉलेज पर लगे ताले को तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रशासन के ताला नहीं खोलने पर छात्रसंघ अध्यक्ष ने यह किया. गौरतलब है कि कोटा शहर के राजकीय कला महाविद्यालय में गुरुवार को छात्रसंघ सचिवालय के अध्यक्ष रोहित चैधरी ने ताला तोड़ दिया. अध्यक्ष चैधरी का आरोप है कि प्राचार्य ने उसे ताले की चाबी नहीं दी. तो आवेश में आकर उसे ताला तोड़ना पडा.
वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य पर छात्रसंघ अध्यक्ष के हितों और अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा अगर उसे कॉलेज प्रशासन की ओर से ताले की चाबी नहीं दी गई तो वह अपना खुद का ताला सचिवालय पर जड़ेगा.
पढ़ेंः कोटा: 24 साल पहले पेट्रोल पंप पर हुई 70 हजार की डकैती का आरोपी गिरफ्तार
इधर, कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. कंचना सक्सेना ने छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि वह प्राचार्य कक्ष से बाहर थी, उसी समय इन लोगों ने चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ षडयंत्र और साजिश रचते हुए ताला तोड़ दिया, जो गलत है. पूर्व में भी छात्रसंघ अध्यक्ष ने सचिवालय का कुंदा तोडा था. ऐसे में छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.