कोटा. छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का उल्लंघन करने पर गुरूवार को कोटा शहर पुलिस ने 4 छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्र संघ चुनाव के 4 प्रत्याशियों में एक छात्रा भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि इन चारों प्रकरणों में जांच की जाएगी, इसके बाद चारों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि छात्रसंघ नामांकन रैलियों के दौरान कई छात्रों ने पर्चे चिपकाए, पोस्टर लगाए और सड़कों पर भी पंपलेट और पर्चे फेंके हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 4 छात्र नेताओं पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. जिनमें तीन गवर्नमेंट कॉलेज के प्रत्याशी हैं. इनमें रोहित मीणा, अमित चौधरी और हरिओम गोचर शामिल है. उसके साथ ही जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की भी एक प्रत्याशी राशि हाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.