कोटा. जिले में छात्र संघ चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं भी बड़ा विवाद या घटनाएं नहीं हुई है. पुलिस दिनभर स्टूडेंट्स पर सख्ती दिखाते हुए किसी तरह की कोई घटना होने से रोका है. वहीं कॉलेजों में चुनाव संपन्न होने के बाद मत पेटियों को ट्रेजरी में रखवाया गया है. ऐसे में पुलिस सुरक्षा में सभी कॉलेज की मतपेटियां ट्रेजरी में पहुंची है. जहां से बुधवार की सुबह मतगणना के पहले वापस कॉलेजों में लाया जाएगा.
छात्र संघ चुनाव 2019: कोटा के सभी कॉलेजों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, ट्रेजरी में रखी गई मतपेटियां - kota news in hindi
कोटा जिले में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं भी बड़ा विवाद या घटनाएं नहीं हुई है. पुलिस सुरक्षा में सभी कॉलेज की मतपेटियां रखी गई है.
एसपी दीपक भार्गव ने भी कॉलेजों का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को मतदान के समय अलर्ट रहने की हिदायत दी थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत में एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि बुधवार को भी मतगणना के समय इसी तरह से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम रहेंगे.
ये भी पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टक्कर
भार्गव ने कहा कि पुलिस सुरक्षा में मतपेटियां को वापस अपने अपने कॉलेजों में लाया जाएगा, जहां पर मतगणना होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विजय प्रत्याशी को विजय जुलूस नहीं निकालने दिया जाएगा. क्योंकि लिंगदोह समिति की सिफारिशों में इस पर पाबंदी लगी हुई है. ऐसे में छात्रों के हुजूम या भीड़ को एकत्र भी नहीं होने दिया जाएगा.