राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूरे अंक लाने का अनूठा रिकॉर्ड, कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्र ने लाए 720 में 720 अंक - कोटा का छात्र शोएब

NEET परीक्षा में कोटा से स्टडी कर रहे उड़ीसा के शोएब आफताब ने 720 अंक लेकर आए हैं, जो कि पूरे में से पूरे अंक हैं. आफताब कोटा में रहकर ही ढाई साल से स्टडी कर रहे थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में कोटा में से 700 से ज्यादा अंक लेने वाले छात्र भी शामिल रहे.

NEET Examination in Kota, Topper of NEET Exam
कोटा में पढ़ाई कर रहा छात्र लाया 720 में 720 अंक

By

Published : Oct 16, 2020, 11:13 PM IST

कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक बार फिर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम में भी कोटा सिरमौर बनकर सामने आया है. वहीं इस बार कोटा ने अनूठा रिकॉर्ड भी बना लिया है. जिसकी बराबरी तो की जा सकती है, लेकिन उसे तोड़ा नहीं जा सकता है. कोटा से स्टडी कर रहे उड़ीसा के शोएब आफताब 720 अंक लेकर आए हैं, जो कि पूरे में से पूरे अंक हैं. आफताब कोटा में रहकर ही ढाई साल से स्टडी कर रहे थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में कोटा में से 700 से ज्यादा अंक लेने वाले छात्र भी शामिल रहे.

कोटा में पढ़ाई कर रहा छात्र लाया 720 में 720 अंक

ईटीवी भारत ने 21वी रैंक लाने वाले कार्तिकेय से भी बात की जो कि 707 अंक लेकर आए हैं. उनका कहना है कि कोटा में पढ़ाई का अलग ही माहौल है. यहां पर हेल्दी कंपटीशन हमें मिलता है. साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन और एग्जाम के लगातार पोस्टपोनड होने से उन्हें फ्रस्ट्रेशन हो रहा था, वे डिप्रेशन में भी चले गए थे. लेकिन उन्होंने कंटिन्यू पढ़ाई को जारी रखा. साथ ही कोचिंग की फैकल्टी और स्टडी मटेरियल ने उनको काफी सपोर्ट किया.

पढ़ें-EXCLUSIVE : उड़ीसा के शोएब का बड़ा कमाल, NEET में 720 में से 720 लाकर रच दिया इतिहास

कोटा के कोचिंग संस्थान की फैकल्टी विनोद कुमावत का कहना है कि पहली बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के इतिहास में पूरे में से पूरे अंक लाने वाला छात्र शोएब आफताब बना है. लॉकडाउन के बाद भी लगातार के ऑनलाइन होने वाले सभी टेस्ट को देते रहे. साथ ही डिजिटल क्लासरूम से लगातार जुड़े रहे. इससे इनको काफी कुछ फायदा मिला है. वहीं रिवीजन भी यह ऑनलाइन करते रहे और अपनी जितनी भी क्वेरी थी, उनको फैकल्टी तक ऑनलाइन ही पहुंचा, उनका सॉल्यूशन लेते रहे.

इसकी मदद से ही इनको अच्छे अंक मिले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा से बड़ी संख्या में छात्र 700 से ज्यादा अंक लेकर आए हैं, जो कि टॉपर्स में शामिल रहे हैं. उन्होंने टॉपर्स कितने कोटा से आए हैं. इस पर कहा कि कई स्टूडेंट्स कोटा से टॉपर रहे हैं. इनमें से दिल्ली एम्स की जो आधी सीटें हैं, उन्हें कोटा से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ही प्रवेश लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details