कोटा. शहर के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज के नेतृत्व में छात्र संगठन ने कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने विश्विद्यालय के वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा.
छात्रों ने मांग की है कि कोरोना के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से हो नहीं पाई है, ऑनलाइन क्लास से सभी छात्र-छात्राएं जुड़ नहीं पाए और प्रथम वर्ष की तो प्रवेश प्रकिया जनवरी तक चल रही है. जहां प्रत्येक वर्ष जनवरी माह तक परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके होते थे, लेकिन इस वर्ष फरवरी माह शुरू हो चुका है, आज तक परीक्षा फॉर्म भरवाना चालू नहीं हुआ है. इससे विद्यार्थी असमंजस में है कि परीक्षा कब होगी, कैसे होगी, कब कोर्स पूरा होगा.