राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, परीक्षा स्थगित करने की मांग - कोटा यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को ज्ञापन

कोटा यूनिवर्सिटी में 15 जुलाई से परीक्षाएं होने जा रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर गुरुवार को कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. साथ ही इस संबंध में कुल सचिव को ज्ञापन भी सौंपा.

कोटा यूनिवर्सिटी में विरोध-प्रदर्शन, Protests at Kota University
छात्रों ने कोटा यूनिवर्सिटी में किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Jul 2, 2020, 6:18 PM IST

कोटा. यूनिवर्सिटी 15 जुलाई से कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद बची हुई परीक्षाएं करवाने जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को छात्रों ने कॉमर्स कॉलेज एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी गेट के बाहर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

छात्रों ने कोटा यूनिवर्सिटी में किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुल सचिव के चेंबर तक गए और वहां जाकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एबीवीपी छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने बीकॉम की बची हुई परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी किया है. यूनिवर्सिटी इस वैश्विक महामारी में भी परीक्षा करवाना चाहते हैं, जो कि छात्र हितों के खिलाफ है.

पढ़ेंःजयपुर में शुरू हुई कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि इस कोरोना काल में परीक्षाएं होना उचित नहीं है, क्योंकि अभी दसवीं और बारहवीं के एग्जाम हुए है. उसमे एक छात्रा संक्रमित पाई गई थी. जिसके वजह से 400 छात्र और शिक्षकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसी स्तिथि में कोटा यूनिवर्सिटी लाखों विद्यार्थियों का जीवन खतरे में डाल रहा है.

परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अड़े छात्र

छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज में कोटा के ही नहीं अपितु कोटा जिले के अलावा एमपी के भी छात्र पढ़ते है. जिनको परीक्षा देने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह कैसे आएंगे और कहां रुकेंगे.

छात्रों ने कुल सचिव को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि परीक्षा के सम्बंध में कई अभिभावकों को भी चिंता सता रही है, वह भी यह कह रहे हैं कि परीक्षा बाद में दिलवा लेंगे. पुलकित गहलोत ने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार अन्य प्रांतों की यूनिवर्सिटी ने वहां के छात्रों को परीक्षाएं निरस्त कर जनरल प्रमोट किया है. ऐसे ही कोटा यूनिवर्सिटी भी यहां के छात्रों को जनरल प्रमोट करे.

पढ़ेंःपोषाहार तैयार करने वाली 5 लाख महिलाओं के हाथ खाली, CM से मदद की आस

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार या यूनिवर्सिटी अगर यह चाहती है कि परीक्षाएं कराकर अपनी अर्थव्यवस्था को सुधार सकती है. हम यह बिल्कुल नहीं होने देंगे. छात्रों को खतरे में नहीं डाल सकते, इसके लिए चाहे आगे उग्र आंदोलन करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details