राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज कोटा से पटना, मधुबनी और दरभंगा के बच्चों की वापसी, 2 स्पेशल ट्रेन होगी रवाना - कोटा मंडल रेलवे

कोटा से स्टूडेंट्स की वापसी के क्रम में सोमवार को भी दो ट्रेन बिहार जाएगी. कोटा मंडल रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के मुताबिक एक ट्रेन कोटा से दरभंगा जाएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दानापुर जाएगी. इसमें सुबह दरभंगा और मधुबनी के बच्चें जाएंगे. वहीं, शाम को पटना के बच्चों की वापसी होगी.

कोटा से ट्रेन रवाना, Kota News
कोटा से पटना, मधुबनी और दरभंगा के बच्चों की होगी वापसी

By

Published : May 4, 2020, 10:10 AM IST

कोटा.कोचिंग स्टूडेंट्स की वापसी के क्रम में सोमवार को भी दो ट्रेन बिहार जाएगी. इसमें एक ट्रेन कोटा से दरभंगा जाएगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दानापुर जाएगी. दोनों ट्रेनों में कोच 24 कोच होंगे. इसमें 18 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर शामिल है.

कोटा मंडल रेलवे की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 09823 सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दरभंगा जाएगी. ये ट्रेन मंगलवार सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. कोटा से चलने के बाद ट्रेन का कोई भी स्टॉपेज नहीं रखा गया है.

कोटा से सोमवार को भी स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना होंगे स्टूडेट्स

पढ़ें:जयपुर: तूफानी हवा और बारिश के चलते उड़ गई रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की छत, बड़ा हादसा टला

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश के मुताबिक दानापुर के लिए भी ट्रेन कोटा से रवाना होगी. कोटा से सोमवार रात 9 बजे रवाना होने वाली ये ट्रेन मंगलवार दोपहर 12:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दानापुर जाएगी.

कोटा से रविवार को रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

950 स्टूडेंट्स को लेकर गया रवाना हुई ट्रेन
कोटा से गया के लिए स्पेशल ट्रेन (संख्या-09817) में करीब 950 स्टूडेंट रवाना हुए हैं. ये ट्रेन रविवार रात 9 बजे कोटा से रवाना हुई, जो सोमवार दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. ट्रेन में अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद और नवादा के स्टूडेंट्स को बैठाया गया है.

कोटा से रविवार को अपने घर रवाना हुए स्टूडेंट्स

कोटा में ऑटो चालक जमकर कूट रहे चांदी
जिला प्रशासन लॉकडाउन के समय करीब 75 ऑटो चालकों को अनुमति दी है. ये इमरजेंसी के समय मरीजों को ले जा सकते हैं, लेकिन अब कोचिंग स्टूडेंट्स की ट्रेनें रवाना हो रही है तो इनको स्टेशन पहुंचाने के लिए ऑटो चालकों को नहीं रोका जा रहा है. इसका भी फायदा ऑटो चालक उठा रहे हैं. वो कोचिंग स्टूडेंट से किराए से कई गुना ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई स्टूडेंट्स से 10 किलोमीटर चलने के 500 रुपये तक ले लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details