राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ID कार्ड को लेकर किया हंगामा - Raged about ID card

कोटा विश्वविद्यालय में छात्रों के आईडी कार्ड जारी करने और गेट पर रजिस्टर में एंट्री करवाने के विरोध में गुस्साए छात्रों ने हंगामा कर दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष, चंद्रप्रकाश नागर के नेतृत्व में छात्रों ने गेट के सामने इकट्ठा होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों से समझाइश कर सोमवार तक आईडी कार्ड बनाने का आश्वासन दिया है.

Kota University's Students protest, आई़डी कार्ड पर हंगामा

By

Published : Aug 3, 2019, 6:14 PM IST

कोटा.आईडी कार्ड जारी नहीं करने को लेकर छात्रों ने कोटा विश्वविद्यालय के गेट के सामने इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की. छात्रसंघ अध्यक्ष, चंद्रप्रकाश नागर के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट के सामने जमकर हंगामा किया.

कोटा यूनिवर्सिटी के छात्रों का हंगामा

दरअसल, कोटा यूनिवर्सिटी ने पिछले दिनों छात्रों और अभिभावकों के प्रवेश पर गेट पर एंट्री के दौरान ही प्रवेश की प्रक्रिया लागू की है. इसके चलते शनिवार को कई छात्रों के पास आईडी कार्ड नहीं होने पर इनको प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में वहां पहुंचे यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौके पर आकर प्रादर्शन कर रहे छात्रों से समझाइश कर सोमवार तक आईडी कार्ड बनाने के आश्वासन के बाद छात्र हटे.

वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव नजदीक है, आधे से ज्यादा छात्रों के पास आईडी कार्ड नहीं हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू कर दिया है, जिसकी वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक छात्रों के आईडी कार्ड नहीं बने, तो आगे उग्र प्रादर्शन किया जाएगा. इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पिकेंश मीणा, लोकेश गुंजल भी मौजूद रहे.

पढ़ें : अब तो पूर्व मंत्रियों कों सरकारी आवास खाली करना ही होगा : मंत्री भाटी

हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधक, चक्रपाणि गौतम ने बताया कि पूर्व में भी कई असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर जाते थे. इसके लिए ही ये नई व्यवस्था लागू की गई है. जिससे उनकी आईडी सामने आ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details