राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के छात्र भी हुए कोटा से रवाना, बोले- जो छात्र बच गए हैं...उनकी भी सरकारें उन्हें लेकर जाएं

ईटीवी भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पहल की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी बसें भेजकर हमें बुलवा लिया है. ऐसे ही जो बचे हुए बच्चे हैं, उनके राज्य की सरकारें भी करें. ताकि वह भी सकुशल अपने घरों पर पहुंच जाएं. क्योंकि यहां पर हमारी तरह ही उन्हें भी परेशानी हो रही है.

kota news  students stranded in rajasthan  Homecoming of students Students of Chhattisgarh go home  coaching students caught in kota  coaching students caught in kota  home coming of students  students of chhattisgarh go home
छत्तीसगढ़ के छात्र भी हुए कोटा से रवाना

By

Published : Apr 26, 2020, 8:49 PM IST

कोटा.कोटा में रह रहे देश भर के विभिन्न राज्यों में कोचिंग स्टूडेंट्स की सकुशल रवानगी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. कोटा के कोचिंग संस्थाओं के छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स करीब 80 बसों से अपने घरों को रवाना हुए. शहर में बनाए गए बस स्टॉप लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी, जवाहर नगर और झालावाड़ रोड कंट्री इन होटल के पास से देर रात बसें रवाना हुईं. इसमें करीब 2500 स्टूडेंट्स रवाना हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के छात्र भी हुए कोटा से रवाना

ईटीवी भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ने कहा कि वे यहां पर फंसे हुए थे. मेस बन्द होने से खाना नहीं मिल रहे थे. साथ ही फ्लोर पर भी एक या दो ही छात्र रह गए थे. ऐसे में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. इस सिचुएशन को देखकर लगातार डर लग रहा था. यहां पर कोरोना केसेज बढ़ रहे हैं. साथ ही स्टूडेंट का कहना है कि वे खुश हैं कि राजस्थान सरकार ने पहल की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी बसें भेजकर हमें बुलवा लिया है. ऐसे ही जो बचे हुए बच्चे हैं, उनके राज्य की सरकारें भी करें. ताकि वह भी सकुशल अपने घरों पर पहुंच जाएं. क्योंकि यहां पर हमारी तरह ही उन्हें भी परेशानी हो रही है.

सशस्त्र बल लेने आया स्टूडेंट्स को...

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील के अनुसार छत्तीसगढ़ से आए हुए पुलिस दल का नेतृत्व आईपीएस कर रहे हैं. उनके साथ आए दल में करीब 400 लोग शामिल हैं, जिनमें पुलिस के जवान भी हैं. वहीं छात्राओं को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी भी दल में है. इसके अलावा सशस्त्र बल के साथ कमांडो भी बसों में तैनात किए गए हैं. क्योंकि ये बसें नक्सल प्रभावित एरिया में होकर भी गुजरने वाली हैं.

यह भी पढ़ेंःकोटा में फंसे कोचिंग छात्रों का दर्द, कहा- घर बुला लो सरकार...अब तो अनुमति भी मिल गई, हम इतना किराए देकर कैसे आ पाएगें

राजस्थान रोडवेज की बसों से गए छात्र भटिंडा-चंडीगढ़...

छात्रों के बस वापसी के क्रम में पंजाब के छात्रों की भी वापसी रविवार को हुई है. करीब 7 बसों में 152 विद्यार्थी कोटा से भेजे गए हैं, जो कि बठिंडा व चंडीगढ़ जाएंगे. इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें प्रशासन ने लगाई थी.

23 हजार की हुई घर वापसी...

कोटा से अब तक करीब 23 हजार स्टूडेंट्स रवाना हो चुके हैं. इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 11 हजार से अधिक स्टूडेंट्स थे. इसके बाद उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दमन-दीव, दादर-नागर हवेली, पंजाब चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा राजस्थान के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इनके लिए करीब 500 से ज्यादा बसें कोटा से जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details