कोटा.कोटा में रह रहे देश भर के विभिन्न राज्यों में कोचिंग स्टूडेंट्स की सकुशल रवानगी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. कोटा के कोचिंग संस्थाओं के छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स करीब 80 बसों से अपने घरों को रवाना हुए. शहर में बनाए गए बस स्टॉप लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी, जवाहर नगर और झालावाड़ रोड कंट्री इन होटल के पास से देर रात बसें रवाना हुईं. इसमें करीब 2500 स्टूडेंट्स रवाना हुए हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ने कहा कि वे यहां पर फंसे हुए थे. मेस बन्द होने से खाना नहीं मिल रहे थे. साथ ही फ्लोर पर भी एक या दो ही छात्र रह गए थे. ऐसे में पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. इस सिचुएशन को देखकर लगातार डर लग रहा था. यहां पर कोरोना केसेज बढ़ रहे हैं. साथ ही स्टूडेंट का कहना है कि वे खुश हैं कि राजस्थान सरकार ने पहल की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी बसें भेजकर हमें बुलवा लिया है. ऐसे ही जो बचे हुए बच्चे हैं, उनके राज्य की सरकारें भी करें. ताकि वह भी सकुशल अपने घरों पर पहुंच जाएं. क्योंकि यहां पर हमारी तरह ही उन्हें भी परेशानी हो रही है.
सशस्त्र बल लेने आया स्टूडेंट्स को...
कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील के अनुसार छत्तीसगढ़ से आए हुए पुलिस दल का नेतृत्व आईपीएस कर रहे हैं. उनके साथ आए दल में करीब 400 लोग शामिल हैं, जिनमें पुलिस के जवान भी हैं. वहीं छात्राओं को देखते हुए महिला पुलिसकर्मी भी दल में है. इसके अलावा सशस्त्र बल के साथ कमांडो भी बसों में तैनात किए गए हैं. क्योंकि ये बसें नक्सल प्रभावित एरिया में होकर भी गुजरने वाली हैं.