राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना लॉकडाउन: कोटा एजुकेशन सिटी में फंसे दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट्स, जिला प्रशासन से वापस जाने की मांग रहे परमिट - kota news

कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी जिलों की सीमाएं सील करने के आदेश दिए हैं. जिसके चलते कोटा एजुकेशन सिटी में दूसरे प्रदेश के फंसे स्टूडेंट्स और अन्य लोग अपने घरों को जाने के लिए जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

कोटा एजुकेशन सिटी, Kota Education City
कोटा एजुकेशन सिटी

By

Published : Mar 31, 2020, 8:31 AM IST

कोटा.कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में सारे जिलों की सीमाएं सील कर दी गईं हैं. ऐसे में कोटा एजुकेशन सिटी में फंसे दूसरे प्रदेश या जिलों के छात्र और अन्य लोग अपने-अपने घरों में वापस जाना के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट में परमिशन के लिए स्टूडेंट्स और उनके परिजन सुबह से ही आना शुरू हो गए हैं.

कोटा एजुकेशन सिटी में फंसे दूसरे प्रदेश के स्टूडेंट्स

पढ़ें:कोरोना वायरस के डर के बीच, अलवर में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज

जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने बताया कि सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से पारित आदेश अनुसार के अनुसार अब प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गईं हैं. जिसके तहत अब लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना पूरी तरह से बंद कर दिया है. कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा एमरजेंसी की स्तिथि में ही उनको बाहर जाने दिया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी अपने घरों में रहें. वहीं जो भी सीमाएं पार करते नजर आएगा उन्हें प्रशासन और मेडिकल टीम अपनी कस्टडी में लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details