राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JoSAA काउंसलिंग 2021: विद्यार्थियों ने यहां भूल की तो नहीं मिल पाएगी IIT और NIT में सीट...अगले राउंड की पात्रता भी होगी खत्म - seat allotment round

JoSAA की काउंसलिंग 2021 के सीट एलॉटमेंट राउंड प्रथम का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी होगा. ऐसे में विद्यार्थियों को IIT और NIT में सीट एलॉटमेंट के दौरान काफी सतर्कता बरतनी होगी, नहीं तो उनके अगले राउंड की पात्रता भी खत्म हो जाएगी.

JoSAA काउंसलिंग 2021,  आईआईटी और एनआईटी, JoSAA Counseling 2021, IITs and NITs , Kota news
JoSAA काउंसलिंग 2021

By

Published : Oct 26, 2021, 6:18 PM IST

कोटा.देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम में प्रवेश के लिए जारी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग 2021 के सीट एलॉटमेंट राउंड प्रथम का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी होगा. सीट अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 'सीट असेप्टेंस', 'फी-पेमेंट' और 'डॉक्यूमेंट-अपलोड' होगा. इसके लिए 27 से 30 अक्टूबर तक का समय है. अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को 'जोसा' के नियुक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफिसर वेरीफाई करेंगे.

ये ऑफिसर 'डॉक्यूमेंट्स' से संबंधित 'क्वेरीज' कर सकते हैं. इसके लिए 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 'क्वेरीज' का तय समय सीमा में जवाब नहीं दिए जाने पर विद्यार्थी को एलॉट की गई सीट कैंसिल कर दी जाएगी. साथ ही जोसा काउंसलिंग के अगले सभी राउंड्स में भाग लेने की पात्रता भी खो देंगे, यानि विद्यार्थी आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश नहीं ले पाएंगे.

पढ़ें.JoSAA Counseling 2021: IIT और NIT में प्रवेश के लिए दूसरी मॉक सीट एलॉटमेंट का परिणाम जारी, 1 लाख 44 हजार विद्यार्थी हुए शामिल

प्रिंट लॉक्ड चॉइसेज का प्रिंट लेकर रखें स्टूडेंट

JoSSA वेबसाइट पर 'प्रिंट द लॉक्ड चॉइसेज' का ऑप्शन जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट इस पेज का प्रिंट लेकर संभाल कर रखें ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके. वहीं सीट अलॉटमेंट राउंड 1 के जारी किए गए परिणाम में सफल स्टुडेंट्स को सीट असेप्टेंस व ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को ठीक से समझ कर ही पूरी करें. इसको लेकर फ्रीज, फ्लाट और स्लाइड में से किसी एक ऑप्शन को चुनना जरूरी है. विद्यार्थी तीनों में से किसी भी ऑप्शन का चयन नहीं करता है, तो उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी नहीं होगी. वह काउंसलिंग के आगामी राउंड्स में भाग नहीं ले पाएगा. वहीं राउंड-1 सीट अलॉटमेंट में असफल विद्यार्थी भी निराश नहीं हों, क्योंकि काउंसलिंग के अभी कई राउंडस बचे हैं.

पढ़ें.JoSAA Counselling 2021 से इस बार 2347 सीटों पर ज्यादा मिलेगा प्रवेश, IIT में 228 और NIT में 744 सीटें बढ़ी

कैटेगरी के अनुसार यह रहेगी सीट एसेप्टेंस फीस

देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन व एडवांस्ड दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को चॉइस फिलिंग के आधार पर आईआईटी व एनआईटी-प्लस संस्थानों में से किसी एक में सीट एलॉट की जा सकती है. विद्यार्थियों को अलॉट किए गए आईआईटी और एनआईटी प्लस संस्थान के अनुसार आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. कैटेगरी के अनुसार सीट असेप्टेंस और फीस जमा करानी होगी. जनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए सीट असेप्टेंस फीस 35,000 और एससी, एसटी और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 15,000 निर्धारित है. जोसा काउंसलिंग के तहत प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद यह फीस संबंधित संस्थान की एडमिशन फीस के रूप में समायोजित होगी.

पढ़ें. देश के बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया...JoSAA ने जारी किया मॉक सीट आवंटन

इस तरह से समझें फ्रीज, फ्लाट और स्लाइड

फ्रीज: विद्यार्थी एलॉट की गई चॉइस के संस्थान और ब्रांच दोनों से संतुष्ट हैं और प्रवेश लेने का इच्छुक हैं. ऐसे में विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग के आगामी राउंड्स में भाग नहीं लेना चाहता. यदि विद्यार्थी एलाट की गई सीट से असंतुष्ट हैं तो वे फ्रीज ऑप्शन बिल्कुल नहीं चुनें.

फ्लाट:विद्यार्थी एलॉट की गई 'च्वाइस' से ऊपर फिलअप की गई चॉइसेज पर प्रवेश का इच्छुक है. वह आगामी राउंड्स में भाग लेना चाहता है.

स्लाइड: विद्यार्थी एलॉट किए गए संस्थान से संतुष्ट है, लेकिन ब्रांच से नहीं. ऐसे में विद्यार्थी एलॉट किए गए संस्थान में ही आगामी राउंड्स के तहत किसी बेहतर ब्रांच में प्रवेश का इच्छुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details