कोटा.देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम में प्रवेश के लिए जारी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग 2021 के सीट एलॉटमेंट राउंड प्रथम का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी होगा. सीट अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 'सीट असेप्टेंस', 'फी-पेमेंट' और 'डॉक्यूमेंट-अपलोड' होगा. इसके लिए 27 से 30 अक्टूबर तक का समय है. अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को 'जोसा' के नियुक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफिसर वेरीफाई करेंगे.
ये ऑफिसर 'डॉक्यूमेंट्स' से संबंधित 'क्वेरीज' कर सकते हैं. इसके लिए 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 'क्वेरीज' का तय समय सीमा में जवाब नहीं दिए जाने पर विद्यार्थी को एलॉट की गई सीट कैंसिल कर दी जाएगी. साथ ही जोसा काउंसलिंग के अगले सभी राउंड्स में भाग लेने की पात्रता भी खो देंगे, यानि विद्यार्थी आईआईटी और एनआईटी प्लस सिस्टम की इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश नहीं ले पाएंगे.
प्रिंट लॉक्ड चॉइसेज का प्रिंट लेकर रखें स्टूडेंट
JoSSA वेबसाइट पर 'प्रिंट द लॉक्ड चॉइसेज' का ऑप्शन जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट इस पेज का प्रिंट लेकर संभाल कर रखें ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके. वहीं सीट अलॉटमेंट राउंड 1 के जारी किए गए परिणाम में सफल स्टुडेंट्स को सीट असेप्टेंस व ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को ठीक से समझ कर ही पूरी करें. इसको लेकर फ्रीज, फ्लाट और स्लाइड में से किसी एक ऑप्शन को चुनना जरूरी है. विद्यार्थी तीनों में से किसी भी ऑप्शन का चयन नहीं करता है, तो उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी नहीं होगी. वह काउंसलिंग के आगामी राउंड्स में भाग नहीं ले पाएगा. वहीं राउंड-1 सीट अलॉटमेंट में असफल विद्यार्थी भी निराश नहीं हों, क्योंकि काउंसलिंग के अभी कई राउंडस बचे हैं.