कोटा. उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और झांसी से 300 बसें कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को लेने के लिए भेज दी है. यह बसें कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग एरिया में भेजी गई है. जहां पर बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है.
बता दें कि बच्चों की जाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है. बच्चों का कहना है कि वे लॉकडाउन में कोटा में फंस गए थे. वह पहले भी जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिल रही थी. इससे उनके परिजन काफी चिंतित हैं. साथ ही कोटा में खाने की समस्या भी उन्हें आ रही थी. कई हॉस्टल्स में चार-पांच बच्चे ही रह गए थे, ऐसे में डर भी सताने लगा था. छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई यहां नहीं हो पा रही थी.
पढ़ें-COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें
उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकार वापस उन्हें उनके गृह जिले भेज रहे हैं. छात्रों ने इस पर खुशी भी जाहिर की है. कुछ छात्राओं का कहना है कि उनकी पढ़ाई तो कोटा में ही अच्छी हो सकती थी, यह समस्या सामने आ गई है. ऐसे में अब घर पर एडजस्ट करते हुए पढ़ाई करेंगे.