कोटा.गवर्नमेंट कॉलेज से लगातार टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो रहे थे. आज इसी मांग को लेकर गवर्नमेंट साइंस कॉलेज कोटा के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह ने अनोखे रूप से प्रदर्शन किया. वो पीपीई किट पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने कॉलेज के कमरों में भी ताला लगा दिया. साथ ही खुद कॉलेज की के मुख्य गेट पर ताला लगा कर बैठ गए.
उन्होंने मांग की है कि लगातार कोविड-19 से टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ पॉजिटिव आ रहे हैं, लेकिन कॉलेज को फिर भी बंद नहीं किया जा रहा है. इसका खतरा स्टूडेंट्स पर बना हुआ है. साथ ही उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रमोट किए जाने के बाद अब कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने की मांग कर दी है.
विनय राज का कहना है कि कॉलेज में एग्जामिनेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं. स्टाफ में कोरोना संक्रमण के इस तरह से फैलाव के बाद भी महाविद्यालय को अभी तक पूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया. छात्र-छात्राओं की हार्ड कॉपी व प्रैक्टिकल फीस जमा करवाने की कोई अन्य व्यवस्था की जाए. महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कार्मिक की कोरोना टेस्टिंग करवाई जाए.