कोटा.प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद से ही कॉलेज कैंपस में सरगर्मियां शुरू हो गई है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने जेडीबी आर्ट्स कॉलेज में छात्राओं से बात की और जाना कि छात्राओं के कैंपस में क्या-क्या मुद्दे हैं ,जिनको लेकर वे आगामी छात्र संघ चुनाव में वोट करेंगी.
छात्रा प्रेरणा जायसवाल ने कहा कि कॉलेज के पास अपनी बिल्डिंग भी नहीं है, कॉलेज उधार की बिल्डिंग में चल रही है. कॉलेज के पास केवल 50 कमरे हैं जिनमें 6000 छात्राएं कॉलेज में प्रवेशरत है. उनके बैठने की जगह कॉलेज में नहीं है. छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रोफेसरों के लिए लिए बाहर से पानी आता है और स्टूडेंट्स को वाटर कूलर का पानी पीना पड़ता है, जिनकी टंकियों में लार्वा तक मिला है. इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि टॉयलेट में भी पानी की व्यवस्था नहीं है और साफ-सफाई भी नहीं है.
पढ़ें - राजस्थानः 27 अगस्त को होंगे छात्र संघ चुनाव.... छात्र नेताओं ने शुरू की कैंपेनिंग
कॉलेज में घूमते आवारा जानवर