कोटा. कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब कोटा से कोचिंग कर रहा एक छात्र भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. छात्र भरतपुर के तिलक नगर का रहने वाला है. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के भरतपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है.
डॉ. प्रशांत कुमार का कहना है कि पॉजिटिव पाया गया 17 साल का बच्चा कोटा से कोचिंग कर रहा था और वह 4 दिन पहले ही भरतपुर आया है. यहां पर आने के बाद उसकी स्क्रीनिंग कराई गई और टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह कोचिंग छात्र कोटा शहर के लैंड मार्क सिटी में एक हॉस्टल में किराए से रहता था.
पढ़ें-कोरोना की जद में रामगंज, प्रदेश में 395 मामलों के साथ टॉप पर
हालांकि उसका भाई भी उसके साथ रहता था, लेकिन दोनों अलग-अलग कमरों में रहते थे. साथ ही दोनों भाई मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. पॉजिटिव आए छात्र का बड़ा भाई कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आया है. बड़ा भाई ही भरतपुर जाने की अनुमति लेने कलेक्ट्रेट आया है. कोटा में जहां लाखों छात्र मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं, ऐसे में इस तरह से छात्र के पॉजिटिव आ जाने से खतरा बढ़ गया है.