राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबरः कोटा में कोचिंग कर रहा स्टूडेंट भरतपुर में आया कोरोना पॉजिटिव - Kota Corona Virus News

कोटा में कोचिंग कर रहा एक छात्र भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. छात्र भरतपुर के तिलक नगर का रहने वाला है. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के भरतपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है. उनका कहना है कि पॉजिटिव पाया गया 17 साल का बच्चा कोटा से कोचिंग कर रहा था और वह 4 दिन पहले ही भरतपुर आया है.

कोरोना वायरस लेटेस्ट न्यूज,  Corona virus latest news
कोटा से कोचिंग कर रहा स्टूडेंट भरतपुर में आया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 8:43 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब कोटा से कोचिंग कर रहा एक छात्र भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. छात्र भरतपुर के तिलक नगर का रहने वाला है. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के भरतपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है.

डॉ. प्रशांत कुमार का कहना है कि पॉजिटिव पाया गया 17 साल का बच्चा कोटा से कोचिंग कर रहा था और वह 4 दिन पहले ही भरतपुर आया है. यहां पर आने के बाद उसकी स्क्रीनिंग कराई गई और टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह कोचिंग छात्र कोटा शहर के लैंड मार्क सिटी में एक हॉस्टल में किराए से रहता था.

पढ़ें-कोरोना की जद में रामगंज, प्रदेश में 395 मामलों के साथ टॉप पर

हालांकि उसका भाई भी उसके साथ रहता था, लेकिन दोनों अलग-अलग कमरों में रहते थे. साथ ही दोनों भाई मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. पॉजिटिव आए छात्र का बड़ा भाई कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आया है. बड़ा भाई ही भरतपुर जाने की अनुमति लेने कलेक्ट्रेट आया है. कोटा में जहां लाखों छात्र मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं, ऐसे में इस तरह से छात्र के पॉजिटिव आ जाने से खतरा बढ़ गया है.

12 तारीख को बनवाई थी कलेक्ट्रेट से परमिशन

पॉजिटिव आए युवक का बड़ा भाई 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट के बाहर परमिशन के लिए लाइन में लगा था और उसे उसी दिन शाम को परमिशन मिल गई थी. जिसमें उसने अपने साथ अपने भाई और दो अन्य जनों की भी परमिशन ली थी, जो कि उन्हें भरतपुर से लेने आ रहे थे. यह परमिशन मिलने के बाद भरतपुर से उसके पिता उसे लेने के लिए निकल गए और देर रात 12 तारीख को ही वे वापस भरतपुर के लिए चले गए. ऐसे में 13 की सुबह 8:00 बजे भरतपुर पहुंच गए थे.

स्वयं पिता ने करवाई है आगे होकर जांच

पॉजिटिव पाए गए कोचिंग स्टूडेंट के पिता चिकित्सा विभाग में ही कार्य रहते हैं. वहीं उसकी मां भी नर्सिंग कार्मिक है. पॉजिटिव पाए गए कोचिंग स्टूडेंट के पिता ने खुद ही अपने दोनों बच्चों की कोरोना वायरस की जांच भरतपुर में करवाई, जिसमें से छोटा बेटा पॉजिटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details