कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का न तो अभी तक पैटर्न घोषित किया है और न ही परीक्षा की तिथियां (NTA not issue the JEE Main entrance exam Date) बताई हैं. इसके अलावा अटेम्प्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं जारी की है. इससे लाखों स्टूडेंट्स में असमंजस बरकरार है. अब इसका असर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है.
प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी परीक्षा की डेट घोषित (JEE Main entrance exam date not issued) नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं इन कॉलेजों की परीक्षा तिथियां जेईई मेन से न टकरा जाएं. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो स्टूडेंट्स उन कॉलेज की परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हो पाएंगे. परीक्षा तिथियां जारी नहीं करने से विद्यार्थी इन संस्थानों में भी प्रवेश को लेकर असमंजस में हैं. ऐसे में बहुत से संस्थान वीआईटी, मणिपाल, अमृता, पेस, शिव नाडार ने अपनी आवेदन प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन परीक्षा डेट जारी नहीं की है जिसका खामियाजा सीधे तौर पर विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है.