राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NTA ने नहीं जारी की JEE Main की डेट और अटेंप्ट की जानकारी, बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज व विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम भी हो रही प्रभावित

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तिथि एनटीए ने अब तक घोषित (NTA not issue the JEE Main entrance exam Date) की है. इसके अलावा अटेम्प्ट के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. इससे स्टूडेंट्स में असमंजस बरकरार है. इसका असर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं पर भी हो रहा है. प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी इस वजह से परीक्षा तिथि घोषित नहीं कर पा रही हैं.

NTA not issue the JEE Main entrance exam Date
जेईई मेन 2022 की प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित न होने से समस्या

By

Published : Feb 2, 2022, 8:00 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 परीक्षाओं का न तो अभी तक पैटर्न घोषित किया है और न ही परीक्षा की तिथियां (NTA not issue the JEE Main entrance exam Date) बताई हैं. इसके अलावा अटेम्प्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं जारी की है. इससे लाखों स्टूडेंट्स में असमंजस बरकरार है. अब इसका असर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है.

प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी परीक्षा की डेट घोषित (JEE Main entrance exam date not issued) नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कहीं इन कॉलेजों की परीक्षा तिथियां जेईई मेन से न टकरा जाएं. क्योंकि यदि ऐसा हुआ तो स्टूडेंट्स उन कॉलेज की परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हो पाएंगे. परीक्षा तिथियां जारी नहीं करने से विद्यार्थी इन संस्थानों में भी प्रवेश को लेकर असमंजस में हैं. ऐसे में बहुत से संस्थान वीआईटी, मणिपाल, अमृता, पेस, शिव नाडार ने अपनी आवेदन प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन परीक्षा डेट जारी नहीं की है जिसका खामियाजा सीधे तौर पर विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें.कोटा के कोचिंग संस्थानों में विदेशी फर्म करेगी 9000 करोड़ का निवेश, बनेगी 33 फीसदी की पार्टनर

परीक्षा पैटर्न बदला, घर बैठे ही दे सकेंगे एंट्रेंस एग्जाम
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन की तर्ज पर ही कई इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अपने यहां प्रवेश के लिए परीक्षाएं शुरू कर दी हैं जिससे स्टूडेंट्स कोविड -19 संक्रमण के चलते परीक्षा में सम्मलित हो पाएं और प्रवेश से न चूकें. इस वर्ष अभी तक कई कॉलेजों ने अपने प्रवेश के लिए इस सेशन प्रक्रिया को अपनाया है. इनमें कलिंगा, एसआरएम, अमृता, मनिपाल शामिल है.

कई संस्थान परीक्षा का पैटर्न बदल कर अब एंट्रेंस एग्जाम को रिमोट प्रॉक्टर्ड मेथर्ड पर आयोजित करेंगे. इसमें स्टूडेंट्स घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए एग्जाम देगा. उन्हें सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवा कर परीक्षा दिलवाई जाएगी. इस मेथर्ड पर कलिंगा, मनिपाल, एसआरएम संस्थान परीक्षा करवा रहे हैं. पिछले साल भी इस पैटर्न से कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एग्जाम करवाए गए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details