कोटा.शहर के ठेला व्यापारी स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशनकारियों ने नगर निगम प्रशासन को चेताने के लिए भैंस के आगे बीन तक बजा डाली. बीन बजाने के बाद अनशनकारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ठेला फुटकर व्यापारियों ने कहा कि कोटा शहर में करीब नौ हजार ठेला फुटकर विक्रेता मौजूद हैं. इनको बार-बार अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए हटा दिया जाता है. इसके विरोध में वो पिछले 3 साल से नगर निगम को ढेरों ज्ञापन और मांग पत्र सौंप चुके हैं. लगातार ठेला फुटकर व्यापारी अपनी मांग को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन नगर निगम प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ना ही ठेला व्यापारियों की मांग मानते हुए शहर सहित संभाग भर में नगर निकाय संस्थाएं स्ट्रीट वेंडर जोन बना रहे हैं.