राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेंडर जोन की मांग को लेकर ठेला फुटकर व्यापारियों का निगम के बाहर अनिश्चितकालीन धरना - ठेला व्यापारी कोटा

कोटा नगर निगम के बाहर रोजगार उत्थान ठेला फूटकर व्यापारियों की वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. बुधवार को नगर निगम प्रशासन को चेताने के लिए भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया.

कोटा नगर निगम, kota news, kota vendors
व्यापारियों की नगर निगम को चेतावनी

By

Published : Feb 5, 2020, 2:45 PM IST

कोटा.शहर के ठेला व्यापारी स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर मंगलवार से अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशनकारियों ने नगर निगम प्रशासन को चेताने के लिए भैंस के आगे बीन तक बजा डाली. बीन बजाने के बाद अनशनकारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

व्यापारियों ने बजाई भैंस के आगे बीन

ठेला फुटकर व्यापारियों ने कहा कि कोटा शहर में करीब नौ हजार ठेला फुटकर विक्रेता मौजूद हैं. इनको बार-बार अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए हटा दिया जाता है. इसके विरोध में वो पिछले 3 साल से नगर निगम को ढेरों ज्ञापन और मांग पत्र सौंप चुके हैं. लगातार ठेला फुटकर व्यापारी अपनी मांग को लेकर आंदोलित हैं. लेकिन नगर निगम प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, ना ही ठेला व्यापारियों की मांग मानते हुए शहर सहित संभाग भर में नगर निकाय संस्थाएं स्ट्रीट वेंडर जोन बना रहे हैं.

पढ़ें. स्पेशल: जयपुर मेट्रो को घाटे से उबारने में विफल रहे तमाम प्रयास, अब शुरु किया ये कॉन्सेप्ट

ठेला व्यापारियों ने कहा आज तो सिर्फ निगम प्रशासन को चेताने के लिए भैंस के आगे बीन बजाई है, और अगर अभी भी नही मानते तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन यूडीएच मंत्री और न्यायालय के आदेश को भी ताक पर रखकर आंखे मूंदे बैठा है. वहीं उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह से शाम तक अर्द्ध नग्न होकर अनशन पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details