कोटा.अपराधियों के साथ मौज-मस्ती करना दो पुलिसकर्मियों को इतना भारी पड़ा कि उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है. वहीं, एक एसआई का डिमोशन कर उसे फिर से हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.
गौरतलब है कि, पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ सांठगांठ की काफी शिकायतें पिछले कुछ समय से मिल रहीं हैं. हद तो तब हो गई, जब कुछ पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
तस्वीरें सामने आने के बाद से ही पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. DGP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह सख्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं...
DGP ने दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दे दिया है, कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पूरा मामला-
हाल ही में हिस्ट्रीशीटर रणवीर की हत्या हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी, कि इसी बीच सीआई जोधाराम गुर्जर और कोटा ग्रामीण पुलिस में तैनात एएसआई अजीत मोगा की अपराधियों के साथ मौज-मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. ये तस्वीरें गोवा की बताई जा रही है.
एक अन्य मामले में विज्ञान नगर थाने में तैनात एएसआई सूर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, सिटी एसपी के गनमैन वीरेंद्र, जितेंद्र और एसपी आफिस में तैनात देशबंधु की शिवराज गैंग के गुर्गों के साथ एक फार्म हाउस पर पार्टी करने की तस्वीरें सामने आई.