राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर विभाग की सख्त कार्रवाई, 2 बर्खास्त और 1 का डिमोशन - कोटा पुलिस

पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ सांठगांठ की काफी शिकायतें पिछले कुछ समय से मिल रही है. हद तो तब हो गई जब कुछ पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. पढ़ें- विस्तृत खबर....

Rajasthan news, Kota news, राजस्थान न्यूज़, कोटा न्यूज़, पुलिसकर्मी बर्खास्त, कोटा पुलिस, Kota Police
कोटा पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

By

Published : Jan 30, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:36 PM IST

कोटा.अपराधियों के साथ मौज-मस्ती करना दो पुलिसकर्मियों को इतना भारी पड़ा कि उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है. वहीं, एक एसआई का डिमोशन कर उसे फिर से हेड कांस्टेबल बना दिया गया है.

कोटा पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

गौरतलब है कि, पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ सांठगांठ की काफी शिकायतें पिछले कुछ समय से मिल रहीं हैं. हद तो तब हो गई, जब कुछ पुलिसकर्मियों की अपराधियों के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

तस्वीरें सामने आने के बाद से ही पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. DGP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह सख्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं...

DGP ने दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दे दिया है, कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पूरा मामला-

हाल ही में हिस्ट्रीशीटर रणवीर की हत्या हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी, कि इसी बीच सीआई जोधाराम गुर्जर और कोटा ग्रामीण पुलिस में तैनात एएसआई अजीत मोगा की अपराधियों के साथ मौज-मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. ये तस्वीरें गोवा की बताई जा रही है.

एक अन्य मामले में विज्ञान नगर थाने में तैनात एएसआई सूर्यवीर सिंह, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, सिटी एसपी के गनमैन वीरेंद्र, जितेंद्र और एसपी आफिस में तैनात देशबंधु की शिवराज गैंग के गुर्गों के साथ एक फार्म हाउस पर पार्टी करने की तस्वीरें सामने आई.

इन दो मामले के सामने आने के बाद पुलिस की छवि को काफी नुकसान पहुंचा. DIG रविदत्त गौड़ ने इन सभी को निलंबित कर दिया और जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस को इन सभी पुलिसकर्मियों और अपराधियों में गठजोड़ के पुख्ता प्रमाण मिले. जिसके बाद उन्हें राजस्थान पुलिस महानिदेशक, भूपेंद्र यादव ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई....

सीआई जोधाराम गुर्जर

जोधाराम ने 23 अगस्त, 2014 को डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की घूस मांगी थी. इस पर कोटा एसीबी ने उन्हें रंगे-हाथों पकड़ लिया था. इसके बाद हाल ही में जोधाराम की हिस्ट्रीशीटर रणवीर चौधरी के साथ गोवा में पार्टी करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई थी.

एएसआई सूर्यवीर सिंह

सूर्यवीर सिंह विज्ञान नगर थाने में एएसआई के पद पर थे. वह पूर्व में भी जमीनों की धोखाधड़ी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. इनके नाम अवैध तरीके से कई जमीनों पर कब्जा करने के आरोप हैं. सूर्यवीर पिछले दिनों शिवराज गैंग के गुर्गों के साथ एक फार्म हाउस पर पार्टी करते हुए देखे गए थे.

एसआई अजीत मोगा

अजीत मोगा अब तक ग्रामीण पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत थे. अब उनका डिमोशन कर उन्हें हेड कांस्टेबल बना दिया गया है. रणवीर चौधरी द्वारा गोवा में आयोजित पार्टी में मोगा भी मौजूद थे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details