कोटा. रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति कोटा बीते 8 दिनों से नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही है. यह लोग अलग-अलग तरीके से नगर निगम के अधिकारियों को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे स्ट्रीट वेंडर जोन की स्थापना करें और ठेला व फुटकर व्यापारियों को राहत दें.
इसी क्रम में मंगलवार को करीब 25 ठेला फुटकर व्यापारियों ने मुंडन करवाया और नगर निगम के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने काफी देर तक नगर निगम आयुक्त और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की है. साथ ही यह लोग स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी 2014 के तहत सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं.
रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति के सचिव दयाल चावला का कहना है कि हम 8 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. हमने इनको जगाने के लिए अलग-अलग तरह के कई जतन कर लिया है, लेकिन अभी अधिकारी नहीं जागे. हमसे बातचीत करने नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने मजबूर होकर मुंडन करवाया है, 8 दिन से हमारे बच्चे भूखे प्यासे घर पर बैठे हुए हैं.