राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी की मांग को लेकर ठेला फुटकर व्यापारियों ने कराया सामूहिक मुंडन - Street vendor policy

कोटा में रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति 8 दिनों से नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को निगम के अधिकारियों को जगाने के लिए 25 ठेला फुटकर व्यापारियों ने मुंडन करवाकर प्रदर्शन किया.

ठेला व्यापारियों ने करवाया मुंडन, street traders protest outside of kota municipal corporation
ठेला व्यापारियों ने करवाया मुंडन

By

Published : Feb 11, 2020, 2:18 PM IST

कोटा. रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति कोटा बीते 8 दिनों से नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही है. यह लोग अलग-अलग तरीके से नगर निगम के अधिकारियों को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे स्ट्रीट वेंडर जोन की स्थापना करें और ठेला व फुटकर व्यापारियों को राहत दें.

ठेला व्यापारियों ने करवाया मुंडन

इसी क्रम में मंगलवार को करीब 25 ठेला फुटकर व्यापारियों ने मुंडन करवाया और नगर निगम के अधिकारियों को जगाने की कोशिश की है. इसके अलावा उन्होंने काफी देर तक नगर निगम आयुक्त और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की है. साथ ही यह लोग स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी 2014 के तहत सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं.

रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति के सचिव दयाल चावला का कहना है कि हम 8 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. हमने इनको जगाने के लिए अलग-अलग तरह के कई जतन कर लिया है, लेकिन अभी अधिकारी नहीं जागे. हमसे बातचीत करने नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने मजबूर होकर मुंडन करवाया है, 8 दिन से हमारे बच्चे भूखे प्यासे घर पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें- Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितनी हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट

हमारे बच्चों की तरफ एक बार भी अधिकारियों ने नजर नहीं डाली है. हमने भी सोच लिया है, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यहीं बैठे रहेंगे हैं और धरना देंगे. चावला का कहना है कि उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ, भैंस के आगे बीन बजाना, कुंभकरण की नींद में सोए आयुक्त को जगाने के लिए बैंड बाजे बजाने के अलावा दंडवत प्रणाम, अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन कर चुके है.

उन्होंने कहा कि हमारी जायज मांग है कि स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी 2014 लागू की जाए और सर्वे कर हम लोगों को जगह आवंटित की जाए. ताकि हम परेशान नहीं हो और अपना रोजगार चला सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details