कोटा.नगर विकास न्यास के दस्ते को आज विरोध झेलना पड़ा. अतिक्रमण निरोधक दस्ता कोटा में बालाकुंड के नाले पर हो रहे अतिक्रमण (Kota UIT Action on encroachment) पर को रोकने पहुंचा था. लेकिन उसी समय अन्य लोग वहां एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरु कर दिया.
UIT के अतिक्रमण निरोधक दस्ते का विरोध, अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पर हुआ पथराव - ETV Bharat Rajasthan News
कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में यूआईटी के दस्ता अतिक्रमण पर कार्रवाई (Kota UIT Action on encroachment) करने पहुंचा. तभी स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने यूआईटी के दस्ते का विरोध शुरू कर दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने यूआईटी के दस्ते पर पथराव (Stone pelting on UIT team in Kota) भी किया.
![UIT के अतिक्रमण निरोधक दस्ते का विरोध, अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पर हुआ पथराव UIT के अतिक्रमण निरोधक दस्ते का विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14306540-thumbnail-3x2-kota.jpg)
UIT के अतिक्रमण निरोधक दस्ते का विरोध
यूआईटी के दस्ते पर पथरावःअतिक्रमण निरोधक दस्ता दादाबाड़ी थाना इलाके में बालाकुंड में नाले पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचा था. लेकिन तभी स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने यूआईटी के दस्ते का विरोध शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने यूआईटी के दस्ते पर पथराव (Stone pelting on UIT team in Kota) भी किया है. माहौल को बिगड़ता देख यूआईटी के दस्ते को पीछे हटना पड़ा, लेकिन बाद में भारी जाप्ता लेकर यूआईटी मौके पर पहुंचा और नाले पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया.