राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में यूआईटी टीम पर पथराव : कार्रवाई से आक्रोशित हो गए क्रेशर बस्ती के लोग...मौके से बैरंग ही भागी टीम - Stone pelting on UIT team in Kota

कोटा में अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में यूआईटी की टीम पुनर्वास किए हुए मकानों को तोड़ने पहुंची थी. टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने यूआईटी के दस्ते पर पथराव (Stone pelting on UIT squad ) कर दिया. इसके बाद यूआईटी के दस्ते को बैरंग लौटना पड़ा. पथराव में कुछ यूआईटी के कार्मिक भी घायल हो गए. हालात ऐसे बन गए कि यूआईटी के कार्मिक बुलडोजर और अन्य मशीनों को भी मौके पर ही छोड़कर भाग गए.

Stone pelting on UIT team in Kota
कोटा में यूआईटी टीम पर पथराव

By

Published : Dec 27, 2021, 5:30 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास की टीम अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में पुनर्वास किए हुए मकानों को तोड़ने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध (Protest against encroachment action in Kota) शुरू कर दिया. लोग कार्रवाई से इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने यूआईटी दस्ते पर पथराव कर दिया.

इस पथराव में यूआईटी टीम के कुछ कर्मचारी घायल भी हो गए. हालात ये बन गए कि टीम के लोग बुलडोजर और अन्य मशीनें मौके पर ही छोड़ कर तितर-बितर हो गए. दस्ते को बिना कार्रवाई बैरंग ही लौटना पड़ा. पथराव (Stone pelting on UIT team in Kota ) में दस्ते की कुछ मशीनों को नुकसान भी हुआ. हालांकि कार्रवाई के वक्त बड़ी संख्या में यूआईटी का जाब्ता मौजूद था, लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने उनकी नहीं चली.

मामले के अनुसार नगर विकास न्यास की टीम आज अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में पुनर्वास के बाद खाली हुए मकानों को तोड़ने पहुंची थी. इस दौरान तहसीलदार राम कल्याण यादवेंद्र और कैलाशचंद्र मीणा व यूआईटी थाने के की टीम और अधिकारी भी मौजूद थे. टीम ने बुलडोजर और अन्य मशीनों से पक्के निर्माण को तोड़ना जैसे ही शुरू किया, वहां पर आस पड़ोस के लोग आक्रोशित हो गए.

पढ़ें- Fire Broke Out At Gas Refilling Shop: कोचिंग एरिया में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी भीषण आग, कई गुमटियां जली

लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया. अचानक हुए इस विरोध से मौजूद पुलिसकर्मी और यूआईटी के कार्मिक सकते में आ गए और पथराव को देखकर मौके से पीछे हट गए. इस घटना में यूआईटी के एक दो कार्मिकों को चोट भी पहुंची. यूआईटी के तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा का कहना है कि वह उन मकानों पर ही कार्रवाई कर रहे थे, जिनका पुनर्वास नगर विकास न्यास ने कर दिया है.

ऐसे में उन लोगों को तो कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन आस-पड़ोस के अन्य समाज कंटक को ने हमला कर दिया. इनके संबंध में पुलिस कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details