कोटा. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) और भाजपा में बयानबाजी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक दृष्टि से चलने वाली पार्टी है. कल्पना के आधार पर कुछ बात कहें, मैं इसको उचित नहीं मानता हूं.
राठौड़ ने आगे कहा कि वसुंधरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रही हैं, हमारी नेता हैं. इसमें कोई शक भी नहीं है, लेकिन छोटी-छोटी बात पर बयानबाजी करके पार्टी को, संगठन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश उचित नहीं है. रोहिताश्व शर्मा के बाद कोटा संभाग में भी नोटिस दिए जाएंगे, इस पर राठौड़ ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी बात नहीं है. नोटिस देने का काम संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का है. इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.
भाजपा में बायनबाजी पर क्या बोले राठौड़... पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शांति धारीवाल के लिए काम करने वाले लोगों को संगठन में मंडल अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है, इस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि उनके पास कोई लिखित प्रमाण है तो वह दे दें, निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. इस बात को लेकर जिलाध्यक्ष सर्वे करें और उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस तरह से बयान नहीं देना चाहिए. जब लिखित में जिलाध्यक्ष को शिकायत भेजा जाएगा तो वह प्रदेश में भेजकर इसकी जांच करवाएंगे.
पढ़ें :राजस्थान में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा, CM गहलोत ने की ये अपील
हो सकता है पुलिस की मौजूदगी में हो अगली कैबिनेट की बैठक...
प्रदेश सरकार में अंतर्द्वंद को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पहली बार हुआ कि 7 दिन तक 'मुख्यमंत्री कौन बनेगा' का खेल चला. इसके बाद प्रदेश की स्थिति बदतर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अपने साथियों के साथ कोप भवन में चले गए. मुख्यमंत्री भी अपने साथियों के साथ अलग कोप भवन में चल गए थे. मुख्यमंत्री गिरती हुई सरकार को बचाने के लिए संगीनों के साए में पांच सितारा होटल में चले गए. आज विकास का काम अंतर्द्वद में ठप है. दहशतगर्दी में आम आदमी जी रहा है. मंत्रिमंडल की बैठक में जिस तरह से चर्चाएं हो रही हैं, मंत्री आपस में अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि मंत्रिमंडल के सदस्य आपस में लड़ नहीं जाएं, ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में कैबिनेट की बैठक हो.
लोकेश शर्मा का वॉइस टैप कहां से आया...
फोन टैपिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि फोन टैप किए गए हैं, क्योंकि सरकार के विधायक ही अब तो यह बात कह रहे हैं. बात स्पष्ट हो गई है, हमारे फोन टैप हो रहे हैं. इसमें यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास से ही वीडियो-टैप भी जारी करें. मुख्यमंत्री के पास लोकेश शर्मा का वॉइस टैप कहां से आया, जो ऑडियो उसमें जारी किए स्पष्ट इंगित करती है.