कोटा.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (State Talent Search Examination) 5 दिसंबर को आयोजित कर रहा है. इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को स्कूल के प्रिंसिपल के प्रमाणित प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर 8:15 बजे रिपोर्ट करना होगा. स्कूल प्रिंसिपल से बिना प्रमाणित करवाए पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 'स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन' (State Talent Search Examination) के आयोजन का आधार एनसीईआरटी की राष्ट्रीय स्तर के 'नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन' (National Talent Search Examination) ही था. 'नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन' के प्रारूप में समय की आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन किए गए, लेकिन यह परिवर्तन राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले 'स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन' पर लागू नहीं हो सका. 'नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन' से 'भाषा योग्यता प्रश्न पत्र' को 2018 में हटा दिया गया. केवल बौद्धिक व शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र का आयोजन किया जाता है, लेकिन स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में अभी भी भाषा योग्यता प्रश्न पत्र के आयोजन का प्रावधान है.
पढ़ें- December Vacancies 2021: राजस्थान पुलिस में आठवीं, दसवीं पास के लिए 4588 पदों पर भर्ती
केवल दो और चार हजार रुपए प्रोत्साहन राशि
देव शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 10 और 12वीं के स्तर पर आयोजित होती है. कक्षा 12वीं में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय शामिल हैं. इस परीक्षा में राजस्थान बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति और अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.
निर्धारित शर्तों के अनुसार नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूली स्तर पर 1250 और स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 2000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी. इसके अलावा 10वीं और 12वीं के स्तर पर 20 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलती है. इनमें प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स को 4000 और अन्य 19 विद्यार्थियों को 2000 रुपए एकमुश्त दिए जाते हैं.
इस तरह से आएगा पेपर
स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (State Talent Search Examination) तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें पहले सत्र में बौद्धिक परीक्षा का आयोजन सुबह 9:00 से 9:45 बजे तक होगा. इसके बाद दूसरे सत्र में भाषा योग्यता की परीक्षा 10:15 से 11:00 बजे तक होगी. अंतिम में शैक्षणिक योग्यता की परीक्षा 11:30 से 1:00 बजे तक होगी.
पढ़ें- RSMSSB Recruitment 2021: APRO के 76 और MVSI के 197 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर तक आवेदन...Online करें Apply
बौद्धिक और भाषा की योग्यता 45 मिनट में जांची जाएगी, जबकि शैक्षणिक योग्यता के लिए 90 मिनट विद्यार्थियों को मिलेंगे. दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए 15 से 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक योग्यता का प्रश्नपत्र 50 प्रश्नों का होगा. इसी तरह से भाषा योग्यता में 40 और शैक्षणिक योग्यता में 90 प्रश्न आएंगे.
देव शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं के शैक्षिक योग्यता में फिजिक्स व केमिस्ट्री प्रत्येक से 25-25, मैथ्स व बायोलॉजी से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे. कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायोलॉजी प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होंगे. हालांकि नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है.