राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

State Talent Search Exam 2021: राज्य प्रतिभा खोज 2021 परीक्षा का हुआ आयोजन, विद्यार्थी कई प्रश्नों में उलझे - rajasthan news update

राज्य प्रतिभा खोज (State Talent Search Exam 2021) परीक्षा का रविवार को सभी जिला मुख्यालयों पर 10वीं और 12वीं के स्तर पर आयोजन किया गया. विद्यार्थी कई प्रश्नों के उत्तर देने में उलझ गए. वहीं हिंदी व्याकरण से संबंधित "संधि" व "समास" के प्रश्न विद्यार्थियों को कठिन लगे.

State Talent Search Examination 2021 organized
राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 5, 2021, 4:27 PM IST

कोटा.प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा (State Talent Search Exam 2021) का आज सभी जिला मुख्यालयों पर 10वीं और 12वीं के स्तर पर आयोजन किया गया. दसवीं के स्तर पर आयोजित "भाषा योग्यता परीक्षा" में हिंदी-भाषा में 'आधि-व्याधि' व 'कृपण-कृपाण' जैसे श्रुति-सम शब्दों के अर्थ से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने में विद्यार्थी उलझ गए.

साथ ही विद्यार्थियों को सूर्यकांत त्रिपाठी निराला व रामवृक्ष बेनीपुरी की साहित्यिक-कृतियों से संबंधित-प्रश्नों का उत्तर देने में भी परेशानी महसूस हुई. हिंदी व्याकरण से संबंधित "संधि" व "समास" के प्रश्न विद्यार्थियों को कठिन लगे.

पढ़ें. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलन को कर रहे हैं संबोधित देखें LIVE

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की इस पीढ़ी का हिंदी भाषा की उपेक्षा पूर्ण रवैया चिंताजनक रहा है. इस उपेक्षा के कारण विद्यार्थी इन साधारण प्रश्नों में उलझ गए. सेकेंडरी-स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बौद्धिक योग्यता परीक्षा, भाषा योग्यता परीक्षा व शैक्षिक योग्यता परीक्षा तीनों के ही प्रश्नपत्र सामान्य रहे. सबसे महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यता परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स व बायोलॉजी में पूछे 90 प्रश्न सामान्य स्तर के थे.

बायोलॉजी भाग में 'प्लांट-हार्मोन', 'फिल्ट्रेशन यूनिट ऑफ किडनी' व 'हार्ट चैंबर्स इन फिश' से संबंधित रोचक प्रश्न पूछे गए. केमिस्ट्री विषय में 'डबल डिस्प्लेसमेंट रिएक्शन' व "मैटेलॉयड्स" से संबंधित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को थोड़ा विचलित किया. प्रश्नपत्र के फिजिक्स भाग में सदिश राशियों के समूह, भौतिक राशियों के मात्रकों व करंट इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित प्रश्न पूछे गए. गणित भाग में ज्यामिती व त्रिकोणमीति से संबंधित आसान प्रश्न पूछे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details