राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे

कोटा के जेके अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस और भाजपा नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे.

rajasthan news, kota news, कोटा में बच्चों की मौत, अस्पताल का दौरा करना पहुंचे , जेके लोन अस्पताल का दौरा , डिप्टी सीएम सचिन पायलट
सचिन पायलट अस्पताल का दौरा करने पहुंचे

By

Published : Jan 4, 2020, 3:36 PM IST

कोटा.शहर के जेके लोन अस्पताल में अब तक मरने वाले बच्चों की संख्या 107 हो गई है. वहीं बच्चों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटा जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे. इससे पहले सचिन पायलट ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की. पायलट ने इस दौरान बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे

बता दें, कि पीड़ित परिवारों ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि इलाज में बरती गई लापरवाही की वजह से नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं इस दौरान परिजनों ने डिप्टी सीएम को अस्पताल में इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मियों के बर्ताव सहित दूसरी शिकायतें की गईं.

पढ़ेंः यात्रियों को मिलेगी राहत, श्रीगंगानगर से आगरा कैंट के लिए स्पेशल ट्रेन

इस दौरान पायलट ने बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही कहा, कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट विज्ञान नगर इलाके में भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनको ढांढस बंधाया. पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद डिप्टी सीएम पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करेंगे और वहां अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

बता दें, कि दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक जेके लॉन अस्पताल में 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान दोनों मंत्रियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details