कोटा. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने कोटा के जिला कलेक्टर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत करें. इस प्रकरण की अगली सुनवाई 22 जून को नियत की गई है.
कोटा-झालावाड़ रोड स्थित कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट के श्रीजी अस्पताल पर इलाज के दौरान रेमडेसीविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने के आरोप लगे थे. जिसमें 1 महिला माया की मौत हो गई थी. दूसरा मरीज रतनलाल अभी भी आईसीयू में भर्ती है. आरोप है कि नर्सिंग कर्मी ने इंजेक्शन चुराकर कालाबाजारी की थी. पुलिस के डिकॉय ऑपरेशन में इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी.
इस मामले में कोटा के एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने राज्य मानव अधिकार आयोग को शिकायत की थी. इस पर राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने कोटा के जिला कलेक्टर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है.