कोटा.लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. साथ ही इन ट्रेनों में सफर करने वाले मजदूरों को रेलवे ही खाना उपलब्ध करवा रहा है. जिसका पैसा भी आईआरसीटीसी को मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी सवाई माधोपुर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे मजदूरों को बदबूदार और बासी खाना बांटने का मामला सामने आया है.
वापी (मुंबई) से भागलपुर जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंची. यहां पर आईआरसीटीसी ने मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया. जिसमें उन्होंने मजदूरों को बिरयानी बांटी. लेकिन जैसे ही मजदूरों के पैकेट खोले तो, उन्हें उसमें से बदबू आने लगी. जिसपर उन्होंने एक दूसरे से पूछा तो पता चला कि, ये बिरयानी सड़ चुकी है. जिसपर अधिकांश मजदूरों ने खाने को ट्रैक या प्लेटफार्म पर ही फेंक दिया. साथ ही इसके संबंध में वहां मौजूद अधिकारियों से इसकी शिकायत की और विरोध प्रदर्शन करने लगे.