राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूरों को दिया गया बासी खाना, भूखे ही आगे रवाना हुए मजदूर

स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. साथ ही सरकार आईआरसीटीसी को इन मजदूरों को खाना खिलाने के भी पैसे दे रही है. लेकिन सवाई माधोपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों में सफर कर रहे मजदूरों को बदबूदार और बासी खाना देने का मामला सामने आया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, सवाई माधोपुर स्टेशन न्यूज, मजदूरों को दिया बासी खाना, Kota News, Rajasthan News, Sawai Madhopur Station News, stale food given to laborers
कोटा में मजदूरों को दिया गया बासी खाना

By

Published : May 28, 2020, 2:16 PM IST

कोटा.लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. साथ ही इन ट्रेनों में सफर करने वाले मजदूरों को रेलवे ही खाना उपलब्ध करवा रहा है. जिसका पैसा भी आईआरसीटीसी को मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी सवाई माधोपुर स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों में सफर कर रहे मजदूरों को बदबूदार और बासी खाना बांटने का मामला सामने आया है.

कोटा में मजदूरों को दिया गया बासी खाना

वापी (मुंबई) से भागलपुर जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे सवाई माधोपुर स्टेशन पहुंची. यहां पर आईआरसीटीसी ने मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया. जिसमें उन्होंने मजदूरों को बिरयानी बांटी. लेकिन जैसे ही मजदूरों के पैकेट खोले तो, उन्हें उसमें से बदबू आने लगी. जिसपर उन्होंने एक दूसरे से पूछा तो पता चला कि, ये बिरयानी सड़ चुकी है. जिसपर अधिकांश मजदूरों ने खाने को ट्रैक या प्लेटफार्म पर ही फेंक दिया. साथ ही इसके संबंध में वहां मौजूद अधिकारियों से इसकी शिकायत की और विरोध प्रदर्शन करने लगे.

पढ़ेंःउदयपुर के रमेश की दुबई में कोरोना वायरस से मौत, परिजनों ने पुतला बनाकर किया बेटे का अंतिम संस्कार

जिसके बाद रेलवे प्रबंधन ने आनन-फानन में छोटा केक और केला देखकर मजदूरों को शांत कराया. लेकिन, इसकी उपलब्धता कम होने के कारण ये कुछ ही लोगों तक पहुंच पाया. ऐसे में ये मजदूर भूखे ही आगे के लिए रवाना हो गए. वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि, जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details