कोटा. जिले में एसएसआई एसोसिएशन (लघु उद्योग संघ) की ओर से चल रही विभिन प्रतियोगिता में रविवार को जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे.
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई दी. रविवार से एसएसआई का स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्रिकेट, टेबल टेनिस, बेडमिंटन और चेस खेल शामिल है. इसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.