राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में SSI की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन, लोकसभा स्पीकर ने लगाए चौके-छक्के - अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कोटा

कोटा में एसएसआई एसोसिएशन (Small Scale Industries Association) की ओर से जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवाार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

rajasthan news,kota news,लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कोटा
कोटा में SSI की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 2, 2020, 5:21 PM IST

कोटा. जिले में एसएसआई एसोसिएशन (लघु उद्योग संघ) की ओर से चल रही विभिन प्रतियोगिता में रविवार को जेके पैवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे.

कोटा में SSI की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई दी. रविवार से एसएसआई का स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्रिकेट, टेबल टेनिस, बेडमिंटन और चेस खेल शामिल है. इसमें पुरुष, महिला और बच्चों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोटा के सांगोद में दो पक्षों में विवाद के बाद हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इस आयोजन में 5 से अधिक खेल का आयोजन होगा, जिसमें करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है. इसमें बच्चों ओर महिलाओं को प्रतियोगिता में गिफ्ट हैम्पर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details