कोटा. शहर में कोरोना को हराने की जंग में शहरवासी भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हट रहे. ऐसे में शहर के गली मोहल्लों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ठेला फुटकर उत्थान के बैनर तले छोटे व्यापारी पूरे शहर में सोडियम हाईफोक्लोराइट का छिड़काव करने के लिए सड़कों पर उतर गए.
किसी के पैरों में छाले पड़ गए, तो किसी की पीठ और कमर पर गहरे जख्म हो गए. ये कोरोना वॉरियर्स 17 दिनों से शहर की गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.
चार किलो वजनी टंकी में 16 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराइट मिला हुआ लिक्विड पीठ पर बांधकर छिड़काव में लगे हुए हैं. यह नगर निगम या सरकारी विभाग के कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि फुटकर ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी हैं.