कोटा.शहर के नजदीक चम्बल घड़ियाल सेंचुरी है. इसमें कई सहायक नदियां और नाले जाकर मिलते हैं. इन नदियों नालों में भी मगरमच्छ बड़ी संख्या में पनप गए हैं. जिसका खामियाजा किसानों और आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं की भारी संख्या में मगरमच्छ इन नदियों और नालों में है. जिनके चलते आए दिन पेट एनिमल वर्सेस क्रोकोडाइल कनफ्लिक्ट के मामले सामने आने लगे हैं.
यहां तक कि मैन वर्सेस क्रोकोडाइल कनफ्लिक्ट के भी एक दो मामले शहर में सामने आए हैं. इससे किसानों के लिए खेती करना भी बड़ी मुश्किल हो गई है. चंद्रलोई नदी व आसपास के सहायक नालों के खूंखार मगरमच्छों के खतरों के बीच में रहकर खेतों में काम करना पड़ रहा है. यह खतरा कोटा शहर के आसपास के 15 गांवों के किसानों को 24 घंटे झेलना पड़ता है.
करीब 2 हजार के करीब की तादाद में मगरमच्छ
दूसरी तरफ वन विभाग किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है. किसानों की मांग है कि वन विभाग इन खूंखार मगरमच्छों से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए. कोटा में चंबल नदी और चंबल घड़ियाल सेंचुरी की सहायक नदी चंद्रलोई नदी और इसके रायपुरा-देवली, अरब-हनुवंत खेडा का नाला, धाकड़खेड़ी के नालों में खेतों में काम करने वाले किसान, मवेशियों को चराने वाले और खजूर के पत्तों से झाड़ू बनाने वाले श्रमिकों का कहना है कि चंद्रलोई नदी और उसके सहायक नालों करीब 2 हजार के करीब की तादाद में मगरमच्छ हैं. जो उनके लिए खतरा बने हुए हैं. कई किसान व ग्रामीण बताते है कि मगरमच्छ इतने है कि वह अनगिनत है. क्योंकि वह एक ही जगह पर 10-10 की संख्या में नजर आते है.
पढ़ें : सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत, कई मुद्दों पर रखी अपनी राय
खतरे के साये में खेती कर रहे किसान
चंद्रलोई नदी के हनुवंत खेडा गांव में होकर बहने वाले नाले में अनगिनत मगरमच्छ है, हालात ऐसे हैं कि नाले में सफेद कलर की कोई भी वस्तु फेंकने पर मगरमच्छ शिकार समझकर उसके पास चले आते हैं. सर्दियां शुरू हो गई है ऐसे में अभी तो किनारों के आसपास सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ बैठे हुए नजर आते हैं, जो धूप सेक रहे होते हैं. कुछ दिनों बाद सर्दी बढ़ने पर यह मगरमच्छ आसपास किनारे पर आएंगे. खूंखार मगरमच्छ खेतों की ओर शिकार की तलाश में चले आते है. इस कारण किसान खतरे के साये में खेती किसानी का काम करते है.