राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: कोटा को स्मार्ट सिटी के पैसे से ट्रैफिक जाम फ्री बनाने में जुटी यूआईटी - स्मार्ट सिटी

नगर विकास न्यास में स्मार्ट सिटी के तहत 400 करोड़ रुपए के काम शुरू कर दिए हैं. इनमें से सभी कार्यों के कार्य आदेश जारी हो गए हैं. अधिकांश जगहों पर तो कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इन कार्यों में मल्टीलेवल पार्किंग, पार्किंग, फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण है.

कोटा स्पेशल रिपोर्ट, Kota Special Report
नगर विकास न्यास

By

Published : Mar 5, 2020, 10:34 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास में स्मार्ट सिटी के तहत 400 करोड़ रुपए के काम शुरू कर दिए गए हैं. शहर की ट्रैफिक, सुगमता से चले इसके लिए नगर विकास न्यास में स्मार्ट सिटी के तहत 400 करोड़ रुपए के काम शुरू किया गया. इनमें से सभी कार्यों के आदेश जारी हो गए हैं.

कोटा को ट्रैफिक जाम फ्री बनाने में जुटी यूआईटी

अधिकांश जगहों पर तो कार्य भी शुरू कर दिया गया. इन कार्यों में मल्टीलेवल पार्किंग, पार्किंग, फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण है. सड़कों पर जो वाहनों की पार्किंग की जाते हैं इस समस्या से भी ट्रैफिक पुलिस को निजात मिलेगा.

पढ़ेंःअपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया

साथ ही सड़कों पर वाहन खड़े कर देने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी शहर की सड़कों पर नहीं रहेगी. इसके अलावा चौराहों पर लाल बत्ती के रुकने से लगने वाली कतारों से भी शहरवासियों को मुक्ति दिलाने का कार्य यूआईटी कर रही है.

लाल बत्ती फ्री होगा स्टेशन से अनंतपुरा रोड

इन कार्यों को खत्म होने में लगभग 2 से ढाई साल का समय लगेगा. ऐसे में इनके पूरे हो जाने के बाद स्टेशन से अनंतपुरा तक लाल बत्ती नहीं रहेगी. इसी सड़क पर झालावाड़ जाने वाला मुख्य मार्ग भी आता है. ऐसे में यहां से निकलने वाले हजारों वाहनों को लाल बत्ती से निजात मिलेगी.

पढ़ेंःकोटा: राजकीय विज्ञान महाविद्यालय में खराब पड़े फर्नीचर को रंगने का अभियान, प्राचार्य ने भी उठाया ब्रश

स्मार्ट सिटी के तहत करवाए जा रहे हैं इन कार्यों को शुरू तो कर दिया गया है. जिसमें चौराहे के उपर सुंदरीकरण के लिए पहले से लगे मूर्तियों या मॉन्यूमेंट को हटाने का कार्य शुरू हुआ है. हालांकि इनका शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कर सकते हैं.

यह होंगे कार्य

1. मल्टीलेवल पार्किंग:- शहर के शॉपिंग सेंटर, कोटडी रोड और मल्टीपरपज स्कूल के आस-पास के दुकानदारों को राहत देने और यहां की सड़कों को व्हीकल फ्री बनाने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जा रही है. मल्टीपरपज स्कूल के मैदान में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जो कि 21 करोड़ रुपए की लागत से होगा. जिसमें 1 हजार से ज्यादा वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इसके साथ फ्री कोटडी सर्किल के नजदीक 31 करोड़ रुपए की पार्किंग और जयपुर गोल्डन के नजदीक 26 करोड़ रुपए से पार्किंग बनेगी.

2. इंदिरा गांधी चौराहे पर फ्लाईओवर:-सब्जी मंडी से घोड़े वाले बाबा चौराहा और शॉपिंग सेंटर की तरफ आने वाले वाहनों को इंदिरा गांधी चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है. क्योंकि यहां से सूरजपोल जाने वाले वाहन भी निकलते हैं. ऐसे में अब 90 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसके टेंडर जारी होकर कार्य आदेश भी दिया जा चुका है. हालांकि अभी मौके पर कार्य शुरू नहीं हुआ है.

पढ़ेंःस्कूल प्रशासन की लापरवाहीः हिस्ट्री विषय की जगह भर दिया हिन्दी साहित्य

3. अनंतपुरा तिराहे पर फ्लाईओवर:- शहर के सबसे ज्यादा दुर्घटना वाले एरिया अनंतपुरा चौराहे पर 70 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि इस चौराहे और आसपास के एरिया को एक्सीडेंट फ्री बनाया जाए। इसके टेंडर जारी होकर कार्य आदेश दिया जा चुका है। जल्द ही मौके पर कार्य शुरू होगा।

4. रेजोनेंस के सामने फ्लाईओवर:- रेजोनेंस कोचिंग के सामने 55 करोड़ रुपए की लागत से झालावाड़ रोड पर छोटा फ्लाई और बनाया जाएगा. इससे कोचिंग के छात्रों को राजीव गांधी नगर की तरफ जाने में रोड क्रॉस करते समय दिक्कत नहीं होगी. साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानी नहीं होगी.

पढ़ेंःकोटा: बंधा गांव के नजदीक मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

5. गोबरिया बावड़ी पर अंडरपास:-नगर विकास न्यास 25 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास का निर्माण करवा रहा है. जिसका कार्य भी मौके पर शुरू हो गया है. चौराहे को बिल्कुल समतल कर दिया गया है और जल्द ही अंडरपास के लिए खुदाई भी शुरू कर दी जाएगी.

6. एरोड्रम सर्किल पर अंडरपास:- शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे एरोड्रम सर्किल पर 50 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास बनाया जाएगा. इसमें डीसीएम से सीएडी की तरफ जाने वाले रोड को अंडरपास से निकाला जाएगा. वही कोटडी से विज्ञान नगर जाने वाले रास्ते को अंडरपास के ऊपर से निकाला जाएगा. ताकि वाहनों को चौराहे पर रुकना नहीं पड़े.

7.अंटाघर चौराहे पर अंडरपास:- शहर के अंटाघर चौराहे पर भी 25 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया है. इस अंडरपास को नयापुरा चौराहे से एसपी ऑफिस की तरफ निकाला जाएगा. जबकि स्टेशन से जेडीबी की तरफ जाने वाला रास्ता अंडरपास के ऊपर से गुजरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details