कोटा.शहर के सबसे बड़े चौराहे एरोड्रम सर्किल पर ट्रैफिक जाम से शहरवासी रोजाना परेशान होते है. लेकिन अब इस जाम से जल्द ही निजात नगर विकास न्यास दिलाने वाला है. कोटा उत्तर से विधायक और राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यूआईटी को एरोड्रम सर्किल पर जाम से राहत देने के निर्देश दिए थे.
600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण
इसके चलते ही डीसीएम रोड स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज से झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने मौजूद लायंस क्लब तक करीब 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर विकास न्यास करवा रहा है. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण को हटाया गया है. साथ ही वहां पर बने हुए मोटर मार्केट के मिस्त्री और कबाड़ियों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इन लोगों को पुनर्वास के लिए नगर विकास न्यास जगह उपलब्ध करवा रहा है.
30 सालों से लगा हुआ था मार्केट
यूडीएच प्रशासन व मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर इस सड़क का निर्माण करने के लिए पॉलिटिकल कॉलेज से लायंस क्लब के बीच 30 साल से भी ज्यादा समय से मौजूद मोटर मार्केट के 300 मंत्रियों को यहां से हटाकर सुभाष नगर में शिफ्ट करेगा. सड़क निर्माण को लेकर मिस्त्री उन्हें पुनर्वास की योजना सरकार के निर्देश पर यूआईटी ने शुरू कर दी है. अनन्तपुरा ट्रक यूनियन के सामने सुभाष नगर में 300 दुकानों के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है.
120 फीट चौड़ी होगी सड़क
नगर विकास न्यास पॉलिटेक्निकल कॉलेज से लायंस क्लब भवन तक 120 फीट चौड़ाई की सड़क का निर्माण में जुट गया है. इसमें पॉलिटेक्निकल कॉलेज मोटर मार्केट, मीणा हॉस्टल और लायंस क्लब की जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कुछ अतिक्रमण भी यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यहां से हटाया है.