रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के स्वतंत्रता सेनानी पंडित नयनूराम जी शर्मा की 14 अक्टूबर पुण्यतिथि मनाई गई. इस पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता सेनानी नयनूराम जी शर्मा का परिवार श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित करने वर्तमान में स्थित शहीद स्मारक स्थान पर आते हैं. स्वतंत्रता सेनानी नयनूराम शर्मा रामगंजमंडी तहसील के निमाणा गांव निवासी थे. नयनूराम आजादी के वक्त कोटा प्रजामंडल में सक्रियता से आगे बढ़ रहे थे. भारत की आजादी में नयनूराम शर्मा ने भी अपना अहम योगदान दिया था. बता दें कि खैराबाद में बैठक से लौटते समय नयनूराम शर्मा रामगंजमंडी होते हुए निमाणा गांव आ रहे थे, तभी आते वक्त रास्ते में 14 अक्टूबर 1941 को अपने गांव निमाणा जाते समय पंडित नानूराम शर्मा की अज्ञात अंग्रेजों के गिरोह ने बेरहमी से हत्या कर दी.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में ट्रक चालक की मौत का मामला, चश्मदीद गवाह ने बताई आपबीती
आज भी जिले के जेके लोन अस्पताल चौराहे पर शहीद स्मारक बना हुआ है, लेकिन वह अपने ही उपखण्ड क्षेत्र में अपनी पहचान को तरसता दिखाई दे रहा है. उनका शहीद स्थल जहां है वहां एक मात्र चबूतरा बना हुआ है. हैरानी की बात यह है कि आज तक क्षेत्र में प्रशासन या राजनेताओ ने उपखण्ड में कही नयनूराम शर्मा का स्मारक नहीं बना पाए. आपको बता दें कि स्वत्रंता सेनानी नयनूराम शर्मा के सुपौत्र वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया नयनुराम शर्मा महात्मा गांधी जी के भी साथ आंदोलन में थे.
पढ़ेंः 3 दिनों से घर के आंगन में पड़ा बेटे का शव, परिजनों का आरोप- ये हत्या है, पुलिस बता रही एक्सीडेंट...
जब महात्मा गांधी भारत भ्रमण पर निकले थे तब नयनूराम शर्मा ने रामगंजमंडी की धरती पर आदर सत्कार कर चाय भेट की थी. वह जगह आज गांधी चौक के नाम से उपखण्ड में जानी जाती है. लेकिन स्वतंत्रता सेनानी नयनूराम को आज भी उपखण्ड में कही सेनानी का दर्जा नहीं दिया गया. वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सन 1941 में जब नयनूराम की हत्या की गई थी तो उसके बाद सन1942 में राजस्थान के कई स्वतंत्रता सेनानियों की तरफ से कार्यक्रम चलाया गया था. जिसमे नेता विजय सिंह पथिक, मानिक लाल जी वर्मा शामिल थे.
पढ़ेंः ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा फूड डिलेवरी बॉय को भद्दे-भद्दे आपत्तिजनक गालियों का VIDEO VIRAL