कोटा. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों के जगरूक नहीं होने से यह संक्रमण कई इलाकों में फैलता जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूकता लाने के लिए एक विशेष रथ तैयार किया है. जिसमें कोरोना बचाव के उपाय के तरीकों और प्लाज्मा डोनेशन की प्रेरणा दी जाएगी.
साथ ही जनसम्पर्क विभाग की ओर से रथों में ऑडियो संदेश और कोरोना के हाड़ौती भाषा में तैयार किए गीतों का भी निरंतर प्रसारण किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया.