राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चंबल नदी हादसाः स्पीकर ओम बिरला ने हादसे को बताया दुखद, मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना - Kota News

कोटा के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में बुधवार को एक नाव पलट गई. इस हादसे में 14 लोगों के डूबने की पुष्टि की गई है. इस हादसे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नाव पलटने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

Chambal river accident in Kota, loksabha speaker om birla
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By

Published : Sep 16, 2020, 5:54 PM IST

कोटा. जिले के खातोली एरिया के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में बुधवार को नाव पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 2 लोगों की तलाश की जा रही है, जिनके डूबने की पुष्टि हुई थी. इस संबंध में कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घटना को दुखद बताया है.

मृतकों के प्रति की संवेदना व्यक्त

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. उनको ढांढस बंधाने वे कोटा भी आएंगे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही वे कोटा जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और घटना के बारे में जानकारी ले रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है.

पढ़ें-चंबल नदी हादसाः नाव पलटने से 14 लोगों के डूबने की पुष्टि...रेस्क्यू जारी

बिरला ने कहा कि चंबल नदी के नाव पलटने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह घटना मृतकों के उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि व्यक्तिगत मेरे लिए भी और संपूर्ण क्षेत्र की जनता के लिए भी घटना दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि व्यक्तिशः मृतकों के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दूं. इस दुखद घड़ी में मैं संपूर्ण लोगों के साथ हूं.

बता दें कि कोटा जिले के खातोली एरिया में गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में एक नाव बुधवार को पलट गई. इस नाव में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. इसके अलावा इसमें कुछ सामान और वाहन भी रखे हुए थे. यह लोग नाव के जरिए कमलेश्वर धाम बूंदी एरिया में जा रहे थे. अचानक से जब नाव पलट गई तो इसमें सवार महिलाएं बच्चे और लोग नदी में डूबने लग गए. नाव पलटने से 14 लोगों के डूबने की पुष्टि की गई है. वहीं, अब तक 12 शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details