राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसंद अपने संसदीय क्षेत्र में जन सहयोग का काम करें : स्पीकर बिरला - जनसहयोग का काम

कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया आधुनिक रैन बसेरा का उद्घाटन किया और लोकसभा में जीतकर आने वाले जनप्रतिनिधियों से अपील की की कि अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनसहयोग से जुड़े इस तरह का कार्य करें, ताकि लोग आभव में नहीं जिए.

kota news, Speaker Birla, कोटा समाचार, संसदीय क्षेत्र
स्पीकर बिरला ने कहा कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में जनसहयोग का काम करें

By

Published : Dec 17, 2019, 8:31 AM IST

कोटा.जिले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रैन बसेरे का अवलोकन किया. रैन बसेरे में सो रहे लोगों से हाल-चाल जाने. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि खुले आसमान के बीच ठिठुरते ठंड में दूर-दराज से मजदूरी करने आए लोगों को आधुनिक तरीके से रैन बसेरे को बनाकर उनको ठंड से निजात दिलाई जा सकती है और इसके साथ ही जन सहयोग से भोजन भी दिया जा सकता है.

स्पीकर बिरला ने कहा कि सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में जनसहयोग का काम करें

उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते देश के जनप्रतिनिधियों से भी यही आग्रह करेंगे कि अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में आधुनिक रेन बसेरे बनाए. ताकि कड़ाके की ठंड से गरीब तबके के मजदूर लोग खुले आसमान में सोने से बचें. बिरला ने बताया कि कोटा शहर में इस प्रकार के और भी रैन बसेरे बनाए जाएंगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा में ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से बनाए आधुनिक रैन बसेरा का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में कोटा में उग्र प्रदर्शन

वहीं ग्रैंड एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि यह रैन बसेरा अपने तरीके से एक आधुनिक है. इस रैन बसेरे का दो तरह से उपयोग में लिया गया है. सुबह इसमें स्कूल चलता है, जो बच्चे स्कूलों में नहीं जा सकते, वह यहां पर आकर पढ़ते हैं ताकि कच्ची बस्तियों में भी शिक्षा के अभाव ना रहे और रात को रैन बसेरे में तब्दील हो जाता है, जो खुले आसमान में दूरदराज से मजदूरी करने आए लोग कड़ाके की सर्दी से बच सके. उनका कहना है कि यूआईटी अगर जगह देती है, तो शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसे रैन बसेरे बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details