कोटा.'वैश्विक स्थिरता, जनसाधारण की सुरक्षा और प्रगतिशील विकास की दृष्टि से ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच भागीदारीः संसदीय आयाम' विषय पर आयोजित बैठक मंगलवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई. इस बैठक में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा से ही ब्रिक्स संसदीय फोरम की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इसमें स्पीकर बिरला ने ब्रिक्स के सदस्यों देशों को आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संघर्ष में तेजी लाने की बात कही.
बिरला ने कहा कि आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के पनपने के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों पर ध्यान दिए जाने और उनका यथाशीघ्र समाधान किए जाने की आवश्यकता है. साथ ही ब्रिक्स देशों की संसदों को आतंकवाद को समाप्त करने संबंधी संधियों और समझौतों के समर्थन में अपने सामूहिक संकल्प को बल प्रदान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोविड- 19 महामारी के कारण लाखों निर्दोष लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है. गंभीर आर्थिक चुनौतियां पैदा हुई हैं और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में विश्व को एकता और सहयोग की आवश्यकता है. सभी देश सतत विकास लक्ष्य एजेंडा, 2030 के लिए प्रयास करें.
यह भी पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को लिखा पत्र, जानिए वजह...