कोटा. जिले में मकबरा थाने में लग रहे हेड कांस्टेबल और साबरमती निवासी होमगार्ड के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं शहर एसपी गौरव यादव ने पहल कर दोनों के घरों में आर्थिक सहायता और राशन सामग्री और अन्य आवश्यकता की सामग्री भी भिजवाई है.
इस राशन सामग्री को लेकर दादाबाड़ी सीआई ताराचंद अपने स्टाफ के साथ हेड कांस्टेबल के घर गए और उन्हें पूरी सामग्री देकर आए. वहीं होमगार्ड के घर कैथूनीपोल सीआई संदीप बिश्नोई गए.