राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः कोरोना पॉजिटिव हेड कांस्टेबल और होमगार्ड के घर एसपी ने भेजी सहायता - kota news

कोटा के मकबरा थाने के हेड कांस्टेबल और साबरमती निवासी होमगार्ड के कोरोना वायरस आने के बाद एसपी गौरव यादव ने बुधवार को दोनों के घर आर्थित सहायता भेजी है. उन्होंने परिजनों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है दोनों का इलाज शुरू हो चुका है और वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.

कोटा न्यूज, kota news
एसपी ने संक्रमित हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की कि आर्थिक मदद

By

Published : Apr 23, 2020, 8:38 PM IST

कोटा. जिले में मकबरा थाने में लग रहे हेड कांस्टेबल और साबरमती निवासी होमगार्ड के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं शहर एसपी गौरव यादव ने पहल कर दोनों के घरों में आर्थिक सहायता और राशन सामग्री और अन्य आवश्यकता की सामग्री भी भिजवाई है.

एसपी ने संक्रमित हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की कि आर्थिक मदद

इस राशन सामग्री को लेकर दादाबाड़ी सीआई ताराचंद अपने स्टाफ के साथ हेड कांस्टेबल के घर गए और उन्हें पूरी सामग्री देकर आए. वहीं होमगार्ड के घर कैथूनीपोल सीआई संदीप बिश्नोई गए.

पढ़ेंःअजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप

एसपी ने शहर के सभी पुलिसकर्मियों होमगार्ड और उनके परिजनों से अपील की है कि वे अपना मनोबल कम न होने दें. पूरा महकमा और सरकार और उनके साथी पुलिसकर्मी इस परीक्षा की घड़ी में जो काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details