कोटा.स्कूली बालिकाओं और शहर में ऑटो चलाने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. ऐसी करीब 60 से ज्यादा बच्चियों और महिलाओं ने कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक से भी से मुलाकात की. इस पर एसपी डॉ. पाठक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही कहा है कि वह अभया टीम के संपर्क में रहें और किसी भी तरह की घटनाएं होने पर उन्हें सूचना दें. ताकि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके और मनचलों और अन्य छेड़छाड़ कार्य करने वाले लोगों को समय से पकड़ा जा सके.
इनमें करीब 50 से ज्यादा बालिकाएं और 10 पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाएं भी एसपी ऑफिस पहुंची थी. शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने कहा कि जितनी ज्यादा सतर्कता महिलाएं बरतेगी और वह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के होने के चलते छेड़छाड़ की घटनाओं पर तुरंत रिएक्ट करेंगी. जिससे इस तरह की घटनाएं अंजाम देने वाले लोग दूर भागेंगे.