राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : एसपी ने की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग लेने वाली ऑटो चालक और बच्चों से मुलाकात...कहा- छेड़छाड़ की सूचना दें अभया टीम को - Self Defense Training Auto Driver Women

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सभी बच्चियों और महिलाओं को चालकों को प्रशस्ति पत्र दिया है. साथ ही कहा है कि वह अभया टीम के संपर्क में रहे और किसी भी तरह की घटनाएं होने पर उन्हें सूचना दें. ताकि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके और मनचलों और अन्य छेड़छाड़ कार्य करने वाले लोगों को समय से पकड़ा जा सके.

Kota city SP self-defense girls,  Auto driver women kota self defense training,  Self Defense Training Auto Driver Women,  Kota SP Dr Vikas Pathak Self Defense
कोटा एसपी विकास पाठक मिले ट्रेनिंग लेने वाली ऑटो चालिकाओं से

By

Published : Feb 1, 2021, 9:11 PM IST

कोटा.स्कूली बालिकाओं और शहर में ऑटो चलाने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. ऐसी करीब 60 से ज्यादा बच्चियों और महिलाओं ने कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक से भी से मुलाकात की. इस पर एसपी डॉ. पाठक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही कहा है कि वह अभया टीम के संपर्क में रहें और किसी भी तरह की घटनाएं होने पर उन्हें सूचना दें. ताकि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके और मनचलों और अन्य छेड़छाड़ कार्य करने वाले लोगों को समय से पकड़ा जा सके.

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों से मिले एसपी

इनमें करीब 50 से ज्यादा बालिकाएं और 10 पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाएं भी एसपी ऑफिस पहुंची थी. शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने कहा कि जितनी ज्यादा सतर्कता महिलाएं बरतेगी और वह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के होने के चलते छेड़छाड़ की घटनाओं पर तुरंत रिएक्ट करेंगी. जिससे इस तरह की घटनाएं अंजाम देने वाले लोग दूर भागेंगे.

पढ़ें- इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, 1000 महिलाओं को कैरी बैग वितरित

साथ ही किसी अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह की घटना हो रही है तो उनका भी बचाव यह कर सकेंगे. महिला ऑटो चालक का कहना है कि वह देकर रात को भी ऑटो चलाती हैं. साथ ही सड़क पर भी लंबे समय तक चलती हैं. ऐसे में कोई उनके साथ बदतमीजी करे, तब उसका तुरंत जवाब दे सकें. ताकि आगे वह इस तरह की घटना नहीं करें. ऐसी ट्रेनिंग भी हमें दी गई है.

कोटा एसपी विकास पाठक मिले ट्रेनिंग लेने वाली ऑटो चालिकाओं से

लायंस क्लब के वरुण रस्सेवट का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग पुलिस के कमांडो और ट्रेनर दीपक स्वामी ने दी है. अलग-अलग बैचेज में इनको बुलाया जाता था और इस को व्यापक रूप भी आगे दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details