शाहबाद (बारां). शाहबाद थाना क्षेत्र के कुशालपुरा गांव में दामाद ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को शाहबाद चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार राम सिंह सहरिया पुत्र जयराम सहरिया उम्र (25) निवासी कुंडा अपने ससुराल आया हुआ था. जहां पर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को शाहबाद चिकित्सालय में रखवाया. मृतक के ससुर भूति सहरिया ने बताया कि मेरा दामाद रामनवमी पर्व पर अपने घर कुंडा से आया हुआ था. तब से वो यहीं रुका हुआ था.