कोटा.पिता की मौत के गम में बेटे का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाला बेटा पेशे से वकील था. पिता की मौत से आहत बेटे ने चंबल नदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को गोताखोरों की मदद से उसके शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार 12 दिन पहले रंगपुर रोड महावीर कॉलोनी निवासी ओम नारायण दुबे का बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनके गम में उनके वकील बेटे मुकुल दुबे ने भी चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है.
रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई हरि सिंह के अनुसार 1 दिसंबर को 40 वर्षीय वकील मुकुल दुबे के छोटे भाई अभय दुबे ने एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें हवाला दिया था कि मुकुल दुबे बीते 2 सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे और मोटरसाइकिल लेकर शाम को घर से निकल गए लेकिन वापस नहीं लौटे हैं.