कोटा.जिले के रामगंजमंडी इलाके के क्षेत्र में एक आर्मी के जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. जवान बीते 20 दिनों से छुट्टी पर आया हुआ था और उसकी मंगेतर ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या की थी. इसके चलते कुमाऊं रेजिमेंट का देहरादून में पोस्टेड जवान पप्पू लाल यादव भी अवसाद में आ गया और सोमवार को उसने भी सुसाइड कर ली.
कुमाऊं रेजिमेंट के फौजी ने की सुसाइड, Whatsapp पर लिखा... - suicide case in kota
कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में सोमवार को आर्मी के एक जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. बता दें, जवान बीते 20 दिनों से छुट्टी पर आया हुआ था और उसकी मंगेतर ने भी 2 दिन पहले ही आत्महत्या की थी.
वहीं, युवक ने इस संबंध में पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जानकारी दी थी. उन्होंने स्टेटस लगा कर अपनी मंगेतर की मौत के गम पर लिखा था कि 'जया तुम नहीं तो मैं भी नहीं.' जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी के चेचट थाना इलाके के देवली गांव निवासी पप्पू लाल यादव (24) पुत्र राधेश्याम 3 साल से कुमाऊं रेजिमेंट में पदस्थापित है. वह करीब 20 दिनों से अपने गांव आया हुआ था.
मृतक जवान के भाई फूल चंद का कहना है कि जया और पप्पू लाल के बीच सब कुछ सही चल रहा था. करीब 2 साल पहले उनकी सगाई हुई थी. जया 1 सितम्बर को ही बीएसटीसी के एग्जाम देने के लिए चित्तौड़गढ़ में कमरा किराए से लेकर रहने गई थी. जहां जया ने फांसी का फंदा लगाकर 3 सितंबर को आत्महत्या कर ली. उसके आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
फूलचंद ने बताया कि पप्पू लाल आज सुबह 5 बजे उठकर खेत पर चला गया और उसने वहां पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली. इसकी जानकारी हमें खेत के नजदीक से गुजर रहे लोगों ने जब पप्पू लाल को लटका हुआ देखा तब दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को भी जानकारी दी गई. चेचट थानाधिकारी राजेंद्र मीणा का कहना है कि पप्पू लाल के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.