राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में स्टूडेंट्स को मिली राहत, समाजसेवी ने माफ की 3 माह की फीस - Social worker waived school fees

कोटा में करीब 500 सीबीएसई निजी स्कूल चल रहे हैं. ऐसे में बोरखेड़ा स्तिथ एक स्कूल समाजसेवी अमित धारीवाल का भी है. उन्होंने कोविड-19 के चलते स्टूडेंट्स की तीन माह की फीस माफ कर एक मिसाल कायम की है.

समाजसेवी ने माफ की स्कूल फीस, Social worker waived school fees
समाजसेवी ने माफ की स्कूल फीस

By

Published : May 29, 2020, 6:34 PM IST

कोटा. कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन से सभी के काम धंधे बंद होने से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस को लेकर अभिभावकों को चिंता सता रही है. कई स्कूल संचालकों ने तो बच्चों की फीस के लिए पेरेंट्स तक नोटिस भिजवा दिए है.

समाजसेवी ने माफ की स्कूल फीस

वहीं इस महामारी के चलते बोरखेड़ा स्तिथ सीबीएसई निजी स्कूल के संचालक समाज सेवी अमित धारीवाल ने नई मिसाल पेशकर अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस को माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चें की फीस जमा भी हो गई हो, तो वह आगे के सत्र में जुड़ जाएगी.

3 माह की फीस की माफ

अमित धारीवाल का कहना है कि जैसा हमने किया है. इस प्रकार से कोरोना महामारी को देखते हुए बाकी के स्कूल संचालक भी उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस माफ करना चाहिए. बता दें कि कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है.

पढ़ेंःमजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

जिसको लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं इस लॉकडाउन से सभी वर्ग के लोगों के काम-धंधे पूरी तरह से ठप है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल लगातार अभिभावकों पर स्कूल की फीस का दबाव बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details