राजस्थान

rajasthan

कोटाः किसानों के लिए भामाशाह मंडी खुली, नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : Apr 15, 2020, 3:20 PM IST

कोटा में भामाशाह मंडी किसानों के लिए खोली गई है. ऐसे में लगातार किसानों के गेंहू की आवक शुरू हो गई है. वहीं पूरी मंडी में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही है.

Breaking News

कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया हुआ है ऐसे में किसानों की गेहूं की फसल खेतों में कटने के बाद अब मंडियों में आना शुरू हो गई हैं. वहीं कोटा की भामाशाह मंडी में भी किसानों के गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जहां पर आढ़त पर गेहूं के ढेर लगने के बाद उनकी बोलियां लगाई जा रही है. ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग का कोई महत्व दिखाई नहीं दे रहा है.

मंडी में नहीं दिख रही है सोशल डिस्टेंसिंग

पढ़ेंःराजधानी में कोरोना बेकाबू, प्रदेश का आंकड़ा 1000

बता दें कि एक साथ झुंडों में किसान और व्यापारी खड़े होकर गेहूं की बोलियां लगाते रहे. भामाशाह मंडी में अभी रोज करीब 20 हजार बोरी गेहूं की आवक हो रही है. वहीं एक बार में 2 किसानों को ही बुलाया जा रहा है, ऐसे में वहां पर आदत लगते ही एकदम भीड़ एकत्रित हो जाती है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details