कोटा.शहर में चंदन तस्कर गिरोह का आतंक बना हुआ है. यह चंदन पेड़ चोर गिरोह शहर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर ही है. अब इस चंदन चोर गिरोह ने शहर के वीआईपी एरिया से चंदन के पेड़ों को चुरा कर पुलिस को ही चुनौती दे दी है.
चंदन चोरों ने शहर के सिविल लाइंस एरिया स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय के गार्डन में लगे चंदन के पेड़ों को चुराया है. जो यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है. ऐसे में पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहा है कि यह चंदन चोर गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम देकर उन्हें धता बता रहे हैं.
मामले के अनुसार जल संसाधन विभाग के कार्यालय के गार्डन में लगे तीन चंदन के पेड़ों को चंदन पेड़ चोर गिरोह ने अपना शिकार बनाया और देर रात को उन्हें काटने पहुंच गए. कार्यालय में चौकीदार मौजूद रहता है, लेकिन चोरों ने उसकी भी परवाह नहीं की और 3 पेड़ों को काट लिया.